Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. The Hundred Final: दीप्ति शर्मा के छक्के ने लंदन स्पिरिट को दिलाई ट्रॉफी, आखिरी ओवर तक चला रोमांचक फाइनल मैच

The Hundred Final: दीप्ति शर्मा के छक्के ने लंदन स्पिरिट को दिलाई ट्रॉफी, आखिरी ओवर तक चला रोमांचक फाइनल मैच

The Hundred Final: लंदन स्पिरिट की टीम ने फाइनल मुकाबले में वेल्श फायर को हरा दिया है। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही उन्होंने पहली बार द हंड्रेड वुमेंस का खिताब अपने नाम किया। इस फाइनल मैच में रोमांचक आखिरी ओवर तक नजर आया।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: August 19, 2024 2:09 IST
the hundred- India TV Hindi
Image Source : GETTY द हंड्रेड का खिताब जीतने के बाद लंदन स्पिरिट की टीम

The Hundred Women Final: वेल्श फायर और लंदन स्पिरिट के बीच द हंड्रेड वुमेंस 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। रविवार, 18 अगस्त को खेले गए इस फाइनल मैच को लंदन स्पिरिट ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण लंदन स्पिरिट वुमेन को खिताब मिल सका। आपको बता दें कि लंदन स्पिरिट ने पहली बार द हंड्रेड वुमेंस का खिताब जीता है।

रोमांचक रहा मुकाबला

अनुभवी स्पिनर जेस जोनासन ने 41 गेंदों पर 54 रन बनाए और वेल्श फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/8 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। ओपनर जॉर्जिया रेडमायने ने 34 रन बनाए लेकिन स्पिरिट के लिए दीप्ति के आखिरी ओवर में लगाए गए छक्के ने अंतर पैदा किया। लंदन को आखिरी तीन गेंदों पर चार रन चाहिए थे जब दीप्ति ने हेले मैथ्यूज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया। इसी के साथ आखिरी ओवर में यह मैच रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ।

लंदन स्पिरिट की हीथर नाइट ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाज तारा नोरिस ने सोफिया डंकले का शुरुआती विकेट लेकर इस फैसले को सही साबित किया। कप्तान टैमी ब्यूमोंट और स्टार ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सकी। सारा ग्लेन ने लगातार दो विकेट लेकर स्पिरिट को बढ़त दिलाई। टैमी ब्यूमोंट और सारा ब्राइस ने लगातार दो विकेट चटकाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही जोनासेन ने 41 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेलकर एक छोर से रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। ग्लेन और ईवा ग्रे ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि लंदन की ओर से दीप्ति ने 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया। 

रनचेज में मिली लंदन को जीत

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट ने अपनी स्टार ओपनर मेग लैनिंग को सिर्फ चार रन पर खो दिया। रिटायर्ड साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने लैनिंग को आउट करके वेल्श फायर को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन जॉर्जिया रेडमायने ने एक छोर से रन बनाकर खेल को अपनी टीम की ओर रखा। शब्निम ने हीथर और डेनियल गिब्सन को भी आउट करके मैच को रोमांचक बना दिया। दीप्ति ने तेजी से रन बनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना किया, लेकिन हेले मैथ्यूज की गेंद पर विजयी छक्का लगाकर लंदन को दो गेंद शेष रहते यादगार जीत दिलाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वेल्श फायर महिला प्लेइंग 11: सोफिया डंकले, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), हेले मैथ्यूज, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, जॉर्जिया एल्विस, फोबे फ्रैंकलिन, एला मैककॉघन, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया डेविस, शबनिम इस्माइल।

लंदन स्पिरिट विमेन प्लेइंग 11: मेग लैनिंग, जॉर्जिया रेडमायने (विकेटकीपर), हीथर नाइट (कप्तान), डेनिएल गिब्सन, दीप्ति शर्मा, कॉर्डेलिया ग्रिफिथ, अबीगैल फ्रीबॉर्न, चार्लोट डीन, ईवा ग्रे, सारा ग्लेन, तारा नॉरिस।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement