Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025 Mega Auction में खर्च हुई रकम जान आप के भी उड़ जाएंगे होश, ध्वस्त हो गए सभी रिकॉर्ड

IPL 2025 Mega Auction में खर्च हुई रकम जान आप के भी उड़ जाएंगे होश, ध्वस्त हो गए सभी रिकॉर्ड

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 2 दिनों तक सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित किया गया जिसमें कुल 182 प्लेयर्स बिके। वहीं इस बार ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने मिलकर इतनी रकम खर्च कर दी कि पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 25, 2024 23:42 IST
IPL 2025 Mega Auction- India TV Hindi
Image Source : IPL WEBSITE आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में खर्च हुए कुल 639.15 करोड़ रुपए।

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी रणनीति के साथ पहुंची थी। फैंस अगले सीजन में अपने कई पसंदीदा प्लेयर्स को दूसरी टीमों से खेलते हुए देखेंगे तो कई प्लेयर्स फिर से अपनी पुरानी टीम का ही हिस्सा बन गए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में इस बार खर्च हुई रकम ने सभी के होश जरूर उड़ा दिए जिससे एकबार फिर से साबित हो गया कि आखिर क्यों ये पूरे क्रिकेट जगत की सबसे महंगी टी20 लीग है। इस बार मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर्स में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर रहे।

इस बार मेगा ऑक्शन में खर्च हो गए इतने करोड़ रुपए

आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा थे जिनको लेकर पहले से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनको लेकर फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्च करने के लिए तैयार रहेंगी और ऐसा ही देखने को भी मिला। जिसमें ऋषभ पंत को जहां अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए तो वहीं श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने लेने के लिए 26.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इस बार मेगा ऑक्शन में कुल 639.15 करोड़ रुपए खर्च हुए जो आईपीएल के इतिहास में अब तक हुए किसी भी ऑक्शन में सबसे ज्यादा खर्च होने वाली रकम भी है जिसने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त हो गए।

कुल 182 प्लेयर्स को लेकर लगी ऑक्शन में बोली

इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 577 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था जिसमें से 182 प्लेयर्स को लेकर बोली लगी, जिसमें से 62 खिलाड़ी विदेशी हैं। इस बार ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स ने अधिकतम प्लेयर्स जिसकी संख्या 25 है उतने खिलाड़ी अपने स्क्वाड में शामिल करने में कामयाब रहे। इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े ऐसे नाम भी रहे जिनको लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी दिलचस्पी को नहीं दिखाया जिसमें सबसे बड़ा नाम डेविड वॉर्नर का था।

ये भी पढ़ें

18 साल के अफगान खिलाड़ी को मिल गए 4.8 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियंस ने की पैसों की बारिश

CSK की टीम को मिला कोहिनूर! इस प्लेयर को 10 गुने से ज्यादा कीमत पर खरीदा; लखपति से बनाया करोड़पति

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement