Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम में कोहली की जगह पर मंडराया खतरा, लगातार 3 अर्धशतक जड़ इस बल्लेबाज ने ठोका नंबर-3 के लिए दावा

टीम में कोहली की जगह पर मंडराया खतरा, लगातार 3 अर्धशतक जड़ इस बल्लेबाज ने ठोका नंबर-3 के लिए दावा

भारत ने 3 मैचों की T20I सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। इस सीरीज के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ते हुए कुल 204 रन बनाए 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 28, 2022 12:53 IST
श्रेयस अय्यर और विराट...
Image Source : GETTY श्रेयस अय्यर और विराट कोहली (फाइल फोटो)

Highlights

  • श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज में 174 के स्ट्राइक से 204 रन बनाए।
  • श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा प्रकट की है।
  • टीम इंडिया में नंबर-3 पर आमतौर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं।

भारत ने आखिरी T20I मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 3 मैचों की T20I सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। इस सीरीज के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने तीनों मैचों में अर्धशतक जड़ते हुए कुल 204 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया। इस पूरी सीरीज में अय्यर ने नंबर 3 पर खेलते हुए ये कमाल किया। बता दें, टीम इंडिया में नंबर 3 की जगह विराट कोहली के लिए फिक्स है। इस शानदार प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा जताई है जिस स्थान पर आम तौर पर दिग्गज विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद कोहली को जैविक रू प से सुरक्षित माहौल से आराम दिया गया जिसके बाद अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ तीन अर्धशतक जड़े और भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। अय्यर ने तीसरे मैच में भारत की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं स्वयं से या फिर टीम के कोच से कोई उम्मीद नहीं लगा रहा क्योंकि टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी आपको मैच जिताने में सक्षम हैं। निजी तौर पर मैं प्रत्येक लम्हे और मौके का लुत्फ उठाना चाहता हूं जो मुझे मिलेगा।’’ अय्यर ने कहा, ‘‘मुझे मैच को खत्म करना पसंद है और मैं पिच पर हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं।’’ अय्यर ने हालांकि कहा कि अगर विकल्प मिलता है तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक इस प्रारूप में शीर्ष तीन क्रम के बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह बना सकते हैं। अन्यथा अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाने होते हैं।’’

IND v SL: क्लीन स्वीप के बाद कप्तान रोहित के सामने खड़ी हुई ये बड़ी चुनौती, खुद किया खुलासा 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हां अगर निजी तौर पर बताना हो तो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान बेशक तीसरा नंबर है।’’ श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए अय्यर टीम में अपने स्थान के बारे में अधिक नहीं सोच रहे और टी20 विश्व कप से पहले अपनी अच्छी फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर मैं इस लम्हे का लुत्फ उठाना चाहता हूं, श्रृंखला में मैंने काफी अच्छे स्कोर बनाए।’’ अय्यर ने श्रृंखला में 174 के स्ट्राइक से 204 रन बनाए। अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वह अपने पिछले पांच मुकाबलों में चार अर्धशतक जड़ चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने एकदिवसीय मैच में 80 रन की पारी भी शामिल है। यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह पक्की कर ली है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस समय इस तरह से सोचना गलत होगा।’’

IPL 2022: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को नियुक्त किया अपना नया कप्तान

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम में जगह पक्की करने के बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि जैसा कि मैंने पहले कहा, टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है।’’ शॉर्ट गेंदों के खिलाफ कमजोरी के बारे में पूछने पर अय्यर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस पर काम नहीं किया है। मैं उसी तरह खेल रहा हूं जिस तरह खेलने का आदी हूं। अगर आपसी मानसिकता सही है तो आप किसी भी गेंद को खेल सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको लगता है कि शॉर्ट गेंद मेरी कमजोरी है तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।’’ अय्यर ने कहा, ‘‘बेशक शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए ही मैच इस स्तर पर पहुंचा हूं। आपको इसके लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है।’’ 

(Reported by PTI Bhasha)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement