Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL के बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स करेंगे टेस्ट सीरीज की तैयारी, BCCI बना रहा है तगड़ा प्लान

IPL के बीच टीम इंडिया के प्लेयर्स करेंगे टेस्ट सीरीज की तैयारी, BCCI बना रहा है तगड़ा प्लान

चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के कुछ दिनों बाद IPL 2025 की शुरुआत होगी। आईपीएल के दौरान कुछ भारतीय प्लेयर्स रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि भारत के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के दौरान ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी करें।

Written By: Hitesh Jha
Published : Feb 26, 2025 10:57 IST, Updated : Feb 26, 2025 10:57 IST
IPL Trophy
Image Source : GETTY आईपीएल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत होगी। दो महीने से भी अधिक समय तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के तुरंत बाद टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई अभी से ही प्लानिंग में जुट गई है। इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलना हमेशा ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, ऐसे में बोर्ड अब यह चाहता है कि प्लेयर्स आईपीएल के दौरान आगामी टेस्ट सीरीज की भी तैयारी करें।

पिछले दो टेस्ट सीरीज में भारत को मिली है हार

दरअसल पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। भारत को लगातार पिछले दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले साल अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी उन्हें 3-1 से हार मिली थी। ऐसे में अब बीसीसीआई इस हार के सिलसिले को खत्म करना चाहता है और इसके लिए वो एक खास प्लान भी तैयार कर रहा है।

इंग्लैंड सीरीज के लिए BCCI बना रहा है खास प्लान

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो, बीसीसीआई आईपीएल सीजन के दौरान खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट, लाल गेंद के प्रारूप से जुड़े रहने के लिए एक प्लान पर काम कर रहा है। यह संभावना है कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बीच में कभी-कभी रेड बॉल से भी प्रैक्टिस करने के लिए कहा जाए, क्योंकि उनके लिए इंग्लैंड का ये दौरा काफी अहम होने वाला है। आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। इसके करीब 25 दिन बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। बीसीसीआई अपने इस प्लान पर किस तरह से काम करेगा, इसकी जानकारी को अभी गोपनीय रखा जा रहा है, लेकिन ओवरलैपिंग सिस्टम के संबंध में कुछ मीटिंग्स हो चुकी हैं।

बीसीसीआई के योजनाकारों के सहयोग से भारतीय टीम मैनेजमेंट के प्रमुख लोगों के बीच दुबई में एक मीटिंग हुई। वहीं रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद निर्णयकर्ताओं के बीच इस प्लान के रोडमैप को लेकर छोटी चर्चा हुई। ऐसा माना जा रहा है कि, 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद और भी मीटिंग होंगी। आईपीएल के दौरान आम तौर पर बीसीसीआई को अपने-अपने फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने पर फोकस देती है, लेकिन आगामी सीजन में चीजें थोड़ी बदल सकती हैं। अब देखना ये होगा कि बीसीसीआई अपने इस प्लान पर किस तरह से काम करती है।

यह भी पढ़ें

AFG vs ENG: इतिहास रचने के करीब राशिद खान, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अफगानी गेंदबाज

पाकिस्तान की इतनी ​बेइज्जती, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड से बाहर होने पर फजीहत

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement