Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेन वार्न ने की कोहली की जमकर तारीफ, कहा- टेस्ट क्रिकेट को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद

शेन वार्न ने की कोहली की जमकर तारीफ, कहा- टेस्ट क्रिकेट को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद

विराट कोहली ने जब से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है तब से क्रिकेट जगत में सिर्फ उनकी ही बात हो रही है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 16, 2022 17:21 IST
शेन वार्न ने की कोहली...
Image Source : GETTY शेन वार्न ने की कोहली की जमकर तारीफ, कहा- टेस्ट क्रिकेट को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद

मेलबर्न। विराट ने जब से टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है तब से क्रिकेट जगत में सिर्फ उनकी ही बात हो रही है। अब ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। शेन वार्न ने विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट का ‘पूरे जज्बे से समर्थन’ करने के लिए धन्यवाद किया।

कोहली ने सात साल तक भारतीय टीम का नेतृत्व करने के बाद शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है। कोहली के नेतृत्व में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते, जिससे वह विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान में से एक बने।

वार्न ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ आपकी कप्तानी में आपकी टीम ने जो हासिल किया है उसके लिए आपको बधाई। इतने जज्बे के साथ टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करने और इसे खेल का शीर्ष प्रारूप सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद।’’

वार्न पहले भी टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करने के लिए कोहली का शुक्रिया कर चुके है। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच को 157 रन से जीतकर भारत ने जब पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ली थी तब भी वार्न ने कोहली को विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा करार दिया था। 

(With PTI Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement