साल 2024 बीत चुका है और नए साल यानी 2025 का आगाज हो गया है। पिछला साल टीम इंडिया के लिए मिला-जुला रहा। टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का बड़ा कारनामा किया लेकिन वनडे में एक मैच भी नहीं जीत सकी। इसके अलावा टीम इंडिया को साल 2024 में अपने घर में सबसे बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही। वहीं, भारत को पहली बार अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची जहां उसका जीत से आगाज हुआ लेकिन अगले 3 मैचों में 2 मैच हारकर सीरीज में पिछड़ गई। मेलबर्न टेस्ट में करारी शिकस्त के साथ टीम इंडिया ने साल 2024 को अलविदा कहा।
पहली बार टेस्ट में हुआ बड़ा करिश्मा
टीम इंडिया के लिए साल 2024 भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए पिछला साल बेहद कामयाब रहा। साल 2024 में कुल 53 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें से सिर्फ 3 मैच ड्रॉ रहे। यानी 53 में से 50 मैचों का नतीजा निकला। टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास बार ऐसा हुआ है जब एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट मैचों का नतीजा निकला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले सिर्फ तीन बार एक कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले गए थे। साल 2001 में 55, साल 2002 में 54 और 2004 में 51 टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ था।
एक साथ खेले गए 3 बॉक्सिंग डे टेस्ट
इस साल के आखिर में 3 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए। पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया जबकि दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। वहीं, तीसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट जिम्बाब्वे की सरजमीं पर खेला गया। इस टेस्ट में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की भिड़ंत हुई। साल 2024 में इंग्लैंड 9 जीत के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम रही। वहीं, भारत दूसरी सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली टीम रही। भारत ने 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 8 अपने नाम किए। 6 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।
यह भी पढ़ें:
सिडनी टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी को मिलेगा आराम? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नहीं खेल पाएंगे बड़ी सीरीज