India vs West Indies 4th T20: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। चौथे मैच में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही।
टीम इंडिया ने किया ये कमाल
शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 165 रनों की साझेदारी की। यह 34वीं बार है कि भारत के बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी की है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान ने 30 बार शतकीय साझेदारी की है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने 26-26 बार टी20 इंटरनेशनल में शतकीय साझेदारी की है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली टीमें:
टीम इंडिया- 34 बार
पाकिस्तान- 30 बार
इंग्लैंड- 26 बार
ऑस्ट्रेलिया- 26 बार
साउथ अफ्रीका- 26 बार
भारत के नाम है ये बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय टीम के नाम ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया की तरफ से अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 13 बार शतक लगाया गया है। वहीं, 11 शतकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है। साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 इंटरनेशनल में 8 शतक लगाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली टीमें:
भारतीय टीम- 13 शतक
न्यूजीलैंड- 11 शतक
साउथ अफ्रीका- 8 शतक
ऑस्ट्रेलिया- 7 शतक
वेस्टइंडीज- 6 शतक
यह भी पढ़ें:
रोहित और राहुल की जगह लेने को तैयार जायसवाल-गिल? युवा बल्लेबाज ने खोला बड़ा राज
गिल-जायसवाल ने तोड़ा बाबर-रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारतीय ओपनर्स का दुनिया पर हुआ राज