Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा ने कही ये बड़ी बात

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा ने कही ये बड़ी बात

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज निश्चित रूप से उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी।

Edited by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated : June 03, 2022 17:59 IST
Temba Bavuma
Image Source : GETTY IMAGES Temba Bavuma

Highlights

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला मैच नौ जून को
  • पांच मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम पहुंची भारत
  • भारत की कप्तानी राहुल और दक्षिण अफ्रीका की बावुमा के पास

IND vs SA T20i Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को खेला जाना है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर होगा। सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत आ चुकी है। हालांकि सीरीज के लिए घोषित की गई टीम के बहुत से खिलाड़ी पहले ही भारत में आईपीएल खेल रहे थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तानी टेम्बा बावुमा आईपीएल नहीं खेल रहे थे। वे टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच सीरीज से पहले कप्तान टेम्बा बावुमा ने बड़ी बात कही है। 

टेम्बा बावुमा ने सीरीज से पहले कही ये बड़ी बात 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज निश्चित रूप से उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी। वह पिछले साल यूएई में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद पहली बार एक साथ खेलेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों सुपर 10 चरण से बाहर हो गए थे। लेकिन प्रोटियाज के पास एक बेहतर टूर्नामेंट था, जिसमें पांच में से चार मैच जीते और नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल से बाहर हो गए थे। यह तीसरी बार होगा, जब दक्षिण अफ्रीका अक्टूबर 2015 (प्रोटियाज द्वारा 2-0 से जीता) और सितंबर 2019 (1-1 से ड्रॉ) के बाद भारत में द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगा। टेम्बा बावूमा ने द क्रिकेट मंथली के हवाले से कहा कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं। एक टी20 टीम के रूप में, यह पहली बार है जब हम विश्व कप के बाद एक साथ खेलेंगे। मुझे लगता है कि एक साथ रहने का अनुभव, हम खुद को अच्छी चीजों की याद दिलाते हैं जो हमने किया। हम क्रिकेट कैसे खेलते हैं और नए खिलाड़ियों को मौका देते हैं जो टीम के भीतर हैं।

गेंदबाजों पर खास फोकस है बावुमा का
टेम्बा बावुमा ने कहा कि अगर उन्हें ट्रॉफी जीतनी है तो दक्षिण अफ्रीका को अपने बल्लेबाजी क्रम में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हम अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर हो सकते हैं, तो हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। लेकिन वास्तव में कुछ चीजें हैं जो हमें सुधार करने की जरूरत है। अगर मैं अपने गेंदबाजी आक्रमण को देखता हूं, तो इसे कोई कमी नजर नहीं आती। लेकिन बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है। टेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया कि उन्होंने आईपीएल 2022 को ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन अपने साथियों को टूर्नामेंट में खेलने का मौका देखकर खुश हैं।

कगिसो रबाड़ा को लेकर बावुमा ने कही ये बड़ी बात 
कप्तान टेम्बा बावूमा ने कहा कि हमारे कुछ खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा रहा। कगिसो रबाडा लसिथ मलिंगा से तेज सबसे तेज 100 विकेट लेने की राह पर हैं। यह गर्व की बात है और मार्को जानसेन या एडेन मार्करम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां तक कि युवा खिलाड़ी भी जिन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई है। डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में काफी बातें हो रही हैं। वह हमारे क्रिकेट के आने वाले कल हैं और ट्रिस्टन स्टब्स को मौका मिल रहा है। उन खिलाड़ियों को प्रदर्शन करते देखकर अच्छा लगा।

(ians inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement