WTC Points Table: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के बैजबॉल फॉर्मूला को पूरी तरह से फेल कर दिया और उन्हें एक बार फिर से हरा दिया और 5वें टेस्ट में अंग्रेजी टीम को हराकर 4-1 से सीरीज जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने सीरीज के पांचवें मुकाबले को कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के दम पर धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया।
टीम इंडिया को हुआ फायदा
जीत के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले, टीम इंडिया टॉप पर आठ मैचों में 64.58 पीसीटी अंकों के साथ मौजूद थी। जीत के बाद, भारतीय टीम ने अधिक अंक हासिल कर लिए हैं और अब नौ मैचों में उसका पीसीटी 68.51 अंक हो गए है। टीम इंडिया को अभी WTC के इस साइकल में कुल 10 और मुकाबले खेलने हैं। जहां भारतीय टीम 5 मैच घर पर वहीं 5 मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी। भारतीय टीम अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखती है तो उन्हें फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकेगा।
अन्य टीमों का हाल
WTC प्वॉइंट्स टेबल पर भारत के अलावा अन्य टीमों के बारे में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया औक न्यूजीलैंड की टीम में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद कीवी टीम दूसरे स्थान पर आ गई थी, वहीं टीम इंडिया इसके कारण पहले स्थान पर पहुंच गई थी जहां उन्होंने अपनी स्थिति को अब और भी मजबूत कर लिया है। दूसरे स्थान पर कीवी टीम 60 पीसीटी अंकों के साथ मौजूद है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर 59.09 पीसीटी अंकों के साथ। इंग्लिश टीम आठवें स्थान पर है और 10 मैचों में उसका पीसीटी अंक 17.50 है। बेन स्टोक्स की टीम मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में अब छह मैच हार चुकी है और उनका फाइनल में जाना नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें
अपने 100वें टेस्ट में अश्विन ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, दिग्गजों को इस मामले में छोड़ दिया पीछे
BCCI का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही किया ये ऐलान