भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 168 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत की टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी जीत थी। वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने लगातार चौथी टी20 सीरीज भी अपने नाम की थी। इसके अलावा भारतीय टीम की यह लगातार 8वीं टी20 सीरीज जीत थी और पिछली 12 सीरीज से टीम का अजेय क्रम जारी है। लेकिन इन सबके अलावा भी एक ऐसा रिकॉर्ड था जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया और खास बात यह थी कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड था। इससे पहले दुनिया की कोई भी टीम पहले ऐसा नहीं कर पाई है।
आज तक कोई भी टीम नहीं कर पाई ऐसा
दरअसल भारतीय टीम की अपने घर पर यह 50वीं टी20 जीत थी। इससे पहले दुनिया की किसी भी टीम ने ऐसा नहीं किया है। भारत ने अपने 78वें टी20 इंटरनेशनल मैच में यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह रही कि यह उपलब्धि हासिल हुई हार्दिक पंड्या की कप्तानी में और ऐसा करके दिखाया भारत की युवा टीम ने। भारतीय टीम के घरेलू रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने घर पर 78 में से 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं। वहीं 26 में उसे हार मिली और दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। अगर यही रिकॉर्ड विदेशी सरजमीं पर देखें तो वहां भी भारत ने 69 में से 42 मुकाबले जीते हैं तो सिर्फ 23 में उसे हार मिली है। 3 मुकाबले टाई रहे हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
कुल मिलाकर यानी दुनियाभर में टीम इंडिया ने अब तक 198 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम को 126 में जीत मिली है और 63 में टीम हारी है। इसके अलावा चार मैच टाई पर खत्म हुए हैं और पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। ये आंकड़े साल 2006 से लेकर अब तक के हैं, जब भारत ने वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इस मामले में टीम इंडिया के आसपास भी कोई नहीं है। भारतीय टीम मौजूदा समय में वनडे के साथ-साथ टी20 की भी नंबर-1 टीम है।
भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को कर दिया ध्वस्त
टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट में यह सबसे बड़ी जीत है रनों के लिहाज से। भारत ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित करते हुए इस मुकाबले में 168 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 235 रनों का टार्गेट दिया था, जवाब में कीवी टीम सिर्फ 66 रनों पर सिमट गई। टी20 में न्यूजीलैंड का यह दूसरा सबसे कम टोटल भी था। इससे पहले भारत ने आयरलैंड को 29 जून 2018 को 143 रनों से हराया था। वहीं अगर ओवरऑल बात करें तो भारत की यह जीत टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है (रनों के लिहाज से)। इससे पहले 2007 में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था। वहीं टीम इंडिया ने पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर (साल 2022) 155 रनों की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
- श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया, 2007
- भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया, 2023
- पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया, 2022
यह भी पढ़ें:-
IND vs NZ: टीम इंडिया लगातार 12 टी20 सीरीज से अजेय, अहमदाबाद में हार्दिक ब्रिगेड ने बनाए कई रिकॉर्ड
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह पीटा, टी20 इंटरनेशनल में दर्ज की सबसे बड़ी जीत
IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, स्टार पेसर ने 6 विकेट लेकर की घातक वापसी