Team India World Cup Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। हाल ही में आयोजित हुए वनडे एशिया कप में चैंपियन बनकर टीम इंडिया ने भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है। भारत ने 2013 से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। यानी 10 साल से टीम को आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है और वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो 1983 और 2011 के बाद तीम तीसरी ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। इसी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की ऑफिशियल किट पार्टनर एडिडास ने टीम के लिए वर्ल्ड कप की जर्सी के साथ एक वीडियो सॉन्ग भी जारी किया है। इस सॉन्ग का थीम है '3 का ड्रीम'।
'3 का ड्रीम' इस वक्त पूरी टीम इंडिया इंडिया देख रही है। इसका मतलब है तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब से। भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरे विश्व कप खिताब को जीतने का सपना लेकर उतरेगी। इसी को लेकर इस गाने को जारी किया गया है। इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और इसमें जर्सी भी बदली हुई दिख रही है। इससे आशय यह भी हो सकता है कि टीम इंडिया इसी जर्सी को पहनकर वर्ल्ड कप में उतर सकती है।
कितनी बदली हुई है यह जर्सी?
अगर वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की मौजूदा जर्सी की बात करें तो अगर एक नजर में देखें तो नई जर्सी खास बदली नहीं दिखेगी। लेकिन अगर गौर से देखें तो जर्सी के कॉलर पर और कंधों पर तिरंगे की पट्टी दी गई हैं। पहले कंधे पर सफेद पट्टी थीं लेकिन अब यहां तिरंगे के तीन रंग चमक बिखेरते दिखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत
विश्व कप में जहां टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से सामना करेगी। वहीं उससे पहले भी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी हो चुका है। पहले दो वनडे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या आराम करेंगे। जबकि केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं 27 सितंबर को तीसरे वनडे में टीम अपने कोर ग्रुप के साथ लौट आएगी। विश्व कप के लिए भी पहले ही टीम इंडिया का स्क्वॉड पहले ही जारी कर दिया गया था। इसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली थी। एशिया कप में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे ऐसे में देखना होगा कि वह फिट हो पाते हैं या फिर कोई उन्हें रिप्लेस करेगा।
यह भी पढ़ें:-
Asian Games 2023 : भारतीय टीम का पहला मुकाबला मलेशिया से, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी