India A vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इसी बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड लायंस को पारी और 16 रनों से हरा दिया है। इस मैच में उत्तर प्रदेश के अनुभवी स्पिनर सौरभ कुमार के पांच विकेट उन्हें हराने के लिए काफी थे। अपने पहली पारी के स्कोर 489 की बदौलत मेजबान टीम ने इंग्लैंड लायंस को यह मैच बड़ी आसानी के साथ हरा दिया।
सरफराज का कमाल जारी
पहली पारी में 337 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड चौथे दिन सिर्फ 321 रन पर आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन और कप्तान जोश बोहनोन ने शानदार पारियां खेलकर इंग्लैंड को खेल में बनाए रखा, लेकिन भारतीय गेंदबाज बहुत मजबूत साबित हुए। इन-फॉर्म बल्लेबाज सरफराज खान ने पहली पारी में 160 गेंदों में 161 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। भारत ए टीम के साथ सरफराज की शानदार फॉर्म के बाद फैंस ने एक बार फिर मुंबई के बल्लेबाज को नजरअंदाज करने के लिए बीसीसीआई चयन समिति पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल सरफराज लगातार इस फॉर्मेट में रन बना रहे हैं, लेकिन फिर उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने रणजी में शानदार प्रदर्शन किया था।
इन खिलाड़ियों ने भी किया इंप्रेस
सरफराज के अलावा, कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी तेज शतक दर्ज किया, जबकि कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार ने अर्द्धशतक दर्ज किया, जिससे भारत को कुल 489 रन बनाने में मदद मिली। गेंदबाजी में, सौरभ ने एक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जबकि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लिए। आकाश ने भारत ए टीम पर प्रभाव जारी रखते हुए पहली पारी में भी चार विकेट हासिल किए। तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ इंडिया ए अपना तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेगी।
दूसरे मल्टी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत ए की प्लेइंग इलेवन: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, यश दयाल
इंग्लैंड लायंस की प्लेइंग इलेवन: कीटन जेनिंग्स, एलेक्स लीज़, जोश बोहनोन (कप्तान), ओलिवर प्राइस, जेम्स रीव, डैन मूसली, ओलिवर रॉबिन्सन (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, टॉम लॉज़, कैलम पार्किंसन
यह भी पढ़ें
RCB को लीग शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका, ये स्टार विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, पहली बार जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब