भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप ए का मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्टेडियम में खेला जाना था। दोनों टीमों का यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला था। इस मैच को बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण रद्द कर दिया गया। इस मैच में टॉस भी नहीं हुआ और भारत-कनाडा के खिलाड़ी वापस लौट गए। हालांकि टीम इंडिया और कनाडा की स्थिति पर इस मुकाबले के होने या न होने से कोई असर नहीं पड़ने वाला था। भारतीय टीम पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 से सुपर 8 में पहुंच चुकी है। वहीं भारत के अलावा ग्रुप ए से अमेरिका की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है। भारतीय खिलाड़ी अब सुपर 8 में खेलते हुए नजर आएंगे।
अब इतने दिन बाद खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला सीधे सुपर 8 में खेलेगी। जहां टीम इंडिया अपना पहला मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ खेलेगी। इस मैच का आयोजन 20 जून को किया जाना है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन बारबाडोस के ब्रिजटाउन में किया जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी अब सीधे पांच दिनों के बाद मैदान पर एक्शन में नजर आएंगे। अफगानिस्तान के अलावा टीम इंडिया टीम इंडिया ग्रुप डी की दूसरी बेस्ट टीम के साथ मैच खेलेगी। जोकि बांग्लादेश या नीदरलैंड में से कोई एक टीम हो सकती है। इसके अलावा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच खेलेगी। इस मैच का आयोजन 24 जून को किया जाना है।
ग्रुप स्टेज में शानदार रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों में काफी शानदार प्रदर्शन किया। जहां टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की। भारत ने इस दौरान आयरलैंड को 8 विकेट, पाकिस्तान को 6 रन और अमेरिका को 7 विकेट से मैच हराया। वहीं टीम इंडिया ने बतौर ग्रुप टॉपर 7 अंकों के साथ अपना ग्रुप स्टेज खत्म किया। भारतीय टीम और फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 8 में भी अपने इस खास प्रदर्शन को जारी रखे।
यह भी पढ़ें
IND vs CAN: भारत बनाम कनाडा के बीच मैच हुआ रद, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
पाकिस्तान टीम हुई गुटबाजी का शिकार, बाबर-शाहीन के अलावा इस खिलाड़ी का भी अलग गुट