भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी से मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में हर किसी की नजर इस सीरीज पर है। आपको बता दें कि इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है। इसके बाद भारतीय टीम सीधे वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी। ऐसे में यह सीरीज टीम इंडिया और भारतीय मैनेजमेंट के लिए बहुत खास है। इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निगाहें गड़ाए होगी।
वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ तीन मैच
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अब सिर्फ तीन मैचों का समय मिलेगा। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंजरी के कारण टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या उनमें सबसे बड़े नाम हैं। इस सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाने हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ तीन मैच बचे हैं। इसके बाद भारतीय टीम सीधे टी20 वर्ल्ड कप में टी20 मैच खेलेगी। इस साल का टी20 वर्ल्ड कप 01 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा।
भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप से पहले आपनी आखिरी टी20 सीरीज खेल रही हो, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को तैयारी करने का पूरा मौका मिलेगा। दरअसल वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईपीएल का आयोजन किया जाना है। जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर सकते हैं। वहीं सेलेक्टर्स भी वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की तैयारियों पर नजर रख सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम इंडिया ने बदली इतनी ओपनिंग जोड़ियां, अब रोहित-जायसवाल की बारी
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live