Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड कप से पहले 19 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड कप से पहले 19 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने का शानदार मौका है। उन्हें कुल 19 मुकाबले खेलने हैं। यहां आप उनका पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jul 29, 2023 13:32 IST, Updated : Jul 29, 2023 13:32 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जाना है। इससे पहले टीम इंडिया कई सीरीज में हिस्सा लेगी। इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां वे दो टेस्ट मैच के बाद अब वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। टी20 सीरीज में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। आपको बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम को तैयार करने में लगी हुई है।

टीम इंडिया के पास शानदार मौका

वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप काफी अलग होने जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। हाला ही में आई ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जुन से 30 जुन तक किया जा सकता है। इससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी पूरी करना चाहेगी। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप से पहले कुल 19 टी20 मुकाबले खेलेगी। जिसमें उन्हें घर पर और विदेशों में कई टी20 सीरीज खेलने हैं। आइए इस वर्ल्ड कप से पहले एक नजर टीम इंडिया के टी20 मैचों के शेड्यूल पर डालें।

भारत का पूरा शेड्यूल

  • भारत बनाम वेस्टइंडीज (5 टी20 मुकाबले) - 03 अगस्त से 12 अगस्त (विदेशी सीरीज)
  • भारत बनाम आयरलैंड (3 टी20 मुकाबले) - 18 अगस्त से 23 अगस्त (विदेशी सीरीज)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (5 टी20 मुकाबले) - 23 नवंबर से 03 दिसंबर (होम सीरीज)
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका (3 टी20 मुकाबले) - TBA (विदेशी सीरीज)
  • भारत बनाम अफगानिस्तान (3 टी20 मुकाबले) - 29 जनवरी से 07 मार्च (होम सीरीज)
  • आईपीएल 2023

हार्दिक को मिल सकती है कप्तानी

भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने का पूरा मौका है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारत में आईपीएल 2024 भी खेला जाएगा, जहां खिलाड़ी अपनी तैयारियों को और भी मजबूत कर सकते हैं। बीसीसीआई इस टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को भेज सकती है। हार्दिक ने बतौर कप्तान टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं उनकी कप्तानी में आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने दो सीरीज में दो फाइनल खेल लिए हैं। जिसमें से एक फाइनल उन्होंने जीता भी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement