Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: टीम इंडिया पहले टी20 में उतरते ही रच देगी इतिहास, बनेगी ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम

IND vs WI: टीम इंडिया पहले टी20 में उतरते ही रच देगी इतिहास, बनेगी ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 03, 2023 9:44 IST, Updated : Aug 03, 2023 9:44 IST
Team India, 200th T20I
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी ऐतिहासिक 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने

भारतीय टीम गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के तरोबा स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। इससे पहले इसी मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला भी खेला गया था जहां टीम इंडिया ने 200 रनों से जीत दर्ज की थी। अब इसी मैदान पर टीम इंडिया 3 अगस्त 2023 को उतरते ही इतिहास रच देगी। यह भारत का 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। भारत से पहले दुनियाभर में सिर्फ एक टीम ही ऐसी है जिसने 200 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। यानी टीम इंडिया इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी।

भारत ने कब खेला था पहला टी20?

भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने 6 विकेट से वो मुकाबला जीता था। द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का यह एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच था। इसके बाद एक साल के अंदर साउथ अफ्रीका में ही भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। अब करीब 17 साल बाद टीम इंडिया अपना 200वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने जा रही है। 

सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली टॉप 10 टीमें

  1. पाकिस्तान- 223 
  2. भारत- 199 (वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी 200वां मुकाबला)
  3. न्यूजीलैंड- 193
  4. श्रीलंका- 179
  5. वेस्टइंडीज- 178 (आज 179वां मैच खेलेगी टीम)
  6. ऑस्ट्रेलिया- 174
  7. इंग्लैंड- 173
  8. साउथ अफ्रीका- 168
  9. बांग्लादेश- 152
  10. आयरलैंड- 152

टी20 इंटरनेशनल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

भारत ने अभी तक 17 सालों में इस फॉर्मेट में कई उतार-चढ़ाव देखे। जहां टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट की शुरुआत पहले साल में ही विश्व चैंपियन बनने के साथ की थी। वहीं अब तक भारत ने इस फॉर्मेट में 199 में से 127 मुकाबले जीते हैं और 63 में उसे हार झेलनी पड़ी है। जबकि तीन ऐसे मुकाबले रहे हैं जो टाई होने के बाद टीम इंडिया ने बॉल आउट या सुपरओवर में अपने नाम किए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम का एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है और 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। भारतीय टीम ने इन 17 सालों में 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ साल 2014 में रनर अप भी रही थी। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और फिर इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई थी।

यह भी पढ़ें:-

IND vs WI: पांच मैचों की टी20 सीरीज का हो रहा आगाज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Match

संजू सैमसन को होने जा रहा है डबल फायदा! एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों में मिलेगी जगह?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement