भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। इस सीरीज के साथ ही लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की फाइनलिस्ट भारतीय टीम अपने तीसरे सत्र का आगाज भी करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जाएगा। जबकि 20 जुलाई से दूसरा और अंतिम टेस्ट त्रिनिदाद में होगा। आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के अगर कैरेबियन लैंड पर खेले गए टेस्ट मैच और सीरीज के आंकड़े देखे जाएं तो यह बेहद खराब हैं। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम 21 साल से भारत को एक भी टेस्ट मैच नहीं हरा पाई है।
वेस्टइंडीज में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहली सीरीज 1952-53 में खेली थी। उसके बाद से अब तक टीम इंडिया ने कैरेबियन लैंड पर कुल 12 सीरीज खेलीं। इसमें से सात सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती हैं तो पांच बार भारतीय टीम विजेता रही है। भारत ने पहली सीरीज 1970 में यहां अपने नाम की थी। ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां कुल 51 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत मिली है। इतना ही नहीं 16 मैच टीम इंडिया यहां हारी और 26 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
पिछले दो दशक से टीम इंडिया अजेय
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी सीरीज साल 2002 में हारी थी। यह हार टीम इंडिया को कैरेबियन लैंड पर ही मिली थी। उसके बाद से 2019 में खेली गई आखिरी सीरीज तक वेस्टइंडीज ने सीरीज तो नहीं जीती। यहां तक एक भी मैच कैरेबियाई टीम भारत के खिलाफ नहीं जीत पाई। 2002 की उस हार के बाद भारत और वेस्टइंडीज ने कुल 8 टेस्ट सीरीज खेलीं जिसमें से चार भारत में हुईं तो चार का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ। खास बात यह रही कि इन आठों मौकों पर टीम इंडिया विजयी रही। यानी दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है और टीम इंडिया कैरेबियाई टीम के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में अजेय है।
21 साल से नहीं हारी टीम इंडिया
- साल 2002-03: भारत 2-0 से सीरीज जीता
- साल 2006: भारत 1-0 से सीरीज जीता
- साल 2011: भारत 1-0 से सीरीज जीता
- साल 2011-12: भारत 2-0 से सीरीज जीता
- साल 2013-14: भारत 2-0 से सीरीज जीता
- साल 2016: भारत 2-0 से सीरीज जीता
- साल 2018-19: भारत 2-0 से सीरीज जीता
- साल 2019: भारत 2-0 से सीरीज जीता