Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Year Ender 2022: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीत के साथ किया 2022 का अंत, जानें कैसे रहे तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

Year Ender 2022: टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीत के साथ किया 2022 का अंत, जानें कैसे रहे तीनों फॉर्मेट के आंकड़े

भारत ने साल 2022 में द्विपक्षीय श्रंखलाएं तो कई जीतीं लेकिन एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन परेशानी का सबब रहा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: December 29, 2022 16:15 IST
बांग्लादेश सीरीज...- India TV Hindi
Image Source : AP बांग्लादेश सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया

Year Ender 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही साल 2022 में अपने सफर को समाप्त कर दिया है। अगर ओवरऑल आंकड़े देखें तो भारत के लिए यह साल नंबर्स के लिहाज से तो काफी अच्छा रहा है, लेकिन एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहीं। इस साल की शुरुआत भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली शर्मनाक हार के साथ की थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज 1-2 और वनडे सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी थी। 

उसके बाद टीम ने घरेलू सीरीज में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। फिर इंग्लैंड दौरे पर, आयरलैंड दौरे पर, वेस्टइंडीज दौरे पर और जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम को जीत मिली। एशिया कप 2022 जिसका आयोजन यूएई में हुआ था वहां सुपर-4 से टीम आगे नहीं बढ़ पाई थी। उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को बाहर होना पड़ा था। साल के आखिरी महीने में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज गंवाकर एक जोरदार झटका लगा लेकिन टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप पर भारत ने वनडे की हार का बदला ले लिया।

साल 2022 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? (तीनों फॉर्मेट)

T20Is

  • मैच- 40
  • जीत- 28
  • हार- 10
  • नो रिजल्ट- 1
  • टाई- 1

Test

  • मैच- 7
  • जीत- 4
  • हार- 3

ODIs

  • मैच- 24
  • जीत- 14
  • हार- 8
  • नो रिजल्ट- 2

फिलहाल यह साल तो अब बीत गया और कहते हैं इंग्लिश में कि, All is Well That Ends Well तो वही समझ लीजिए कि अंत भला तो सब भला। अब जो हुआ सो हुआ और अब आपको आगे जो आने वाला है उस पर ध्यान देना होगा। अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल होगा, वनडे वर्ल्ड कप भी होना है और वनडे एशिया कप भी खेला जाएगा। तो इन प्रमुख टूर्नामेंट्स के ऊपर अब टीम इंडिया को ध्यान देना चाहिए और जो गलतियां पिछले साल (2022) में हुईं उन्हें सुधारकर आगे बढ़ना चाहिए। भारत 2023 में अपनी पहली सीरीज 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा जिसमें 3-3 वनडे व टी20 खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-

मीरपुर टेस्ट में फ्लॉप रही कोहली-पुजारा की जोड़ी, फिर भी सचिन और लक्ष्मण के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, टीम इंडिया ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement