Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India SWAT Analysis: भारतीय टीम की क्या है ताकत, कहां दिख रही कमी

Team India SWAT Analysis: भारतीय टीम की क्या है ताकत, कहां दिख रही कमी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब महज एक महीने की दूरी पर है। टीम के ऐलान के बाद अब ये समझना जरूरी है कि टीम इंडिया की मजबूती क्या है कहां पर टीम कमजोर नजर आ रही है, चलिए विश्लेषण करते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 01, 2024 12:58 IST, Updated : May 01, 2024 12:58 IST
suryakumar yadav virat kohli
Image Source : GETTY Team India SWAT Analysis: भारतीय टीम की क्या है ताकत, कहां दिख रही कमी

T20 World Cup 2024 Team India swat Analysis: भारतीय टीम का सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हो गया है। कुल 15 खिलाड़ी चुने गए हैं। इतना ही नहीं 4 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर भी टीम के साथ जाएंगे। वैसे तो आईसीसी ​के नियमों के अनुसार 25 मई तक टीमें चाहें तो इसमें बदलाव कर सकती हैं। लेकिन फिलहाल तो नजर नहीं आता कि भारतीय टीम को ऐसा करने की जरूरत पड़ेगी। अब टीम घोषित हो चुकी है, ऐसे में ये देखना चाहिए कि भारतीय टीम की मजबूती क्या है और कौन से वो हिस्से हैं, जहां टीम कुछ कमजोर नजर आ रही है। 

क्या है टीम इंडिया की मजबूती 

सबसे पहले अगर मज​बूती की बात करें तो ताकत रोहित शर्मा हैं, जो अपने आप को बतौर कप्तान साबित कर चुके हैं। हालांकि अभी तक रोहित शर्मा ने एक भी बार अपनी कप्तानी में कोई विश्व कप नहीं जीता है, लेकिन क्या पता इस बार ही वो सूखा खत्म हो जाए। भारतीय टीम की दूसरी ताकत जसप्रीत बुमराह हैं, जो न केवल भारत के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज ​माने जाते हैं और हैं भी। वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के चुने जाने से स्पिन डिपार्टमेंट भी मजबूत नजर आता है। सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम के पास एक ऐसा बल्लेबाज भी हैं, जिससे विरोधी टीम के गेंदबाज खौफ खाते हैं। विराट कोहली के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी हैं, जो मुकाबले का रुख देखकर उसके हिसाब से बल्लेबाजी के स्टाइल को बदल सकता है। 

यहां लग रही थोड़ी की कमी 

अब बात अगर कमी की करें तो भारत के पास ज्यादा आलराउंडर्स नहीं हैं। वैसे तो हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे हैं, जो आखिरी में आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाएंगे, ऐसा नहीं लगता। वहीं रवींद्र जडेजा है, जो इस वक्त बहुत विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के पास कई स्टार आलराउंडर्स हैं, जो अपने बूते बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच का रुख किसी भी वक्त पलट सकते हैं। बात अगर आगे करें तो बुमराह के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन डेथ ओवर्स में उनके अलावा कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं है, जो रनों के फ्लो को रोक सके। हमने पहले भी देखा है कि मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह आखिरी के ओवर्स में खूब रन देते हैं, जो भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है। इतना ही नहीं कई गेंदबाज ऐसे हैं, जो जरूरत पड़ने पर भी आखिर में टीम के लिए ज्यादा रन शायद न जुटा पाएं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान। 

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया में इस आईपीएल टीम का दबदबा, किसका चुना गया एक ही खिलाड़ी

IPL Playoff Scenario: 3 टीमें प्लेऑफ के करीब, लेकिन इनकी मुश्किलें बढ़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement