Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज के 2 मैच ब्रिसबेन में खेले जाएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: November 19, 2024 10:44 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Team India (Senior Women) squad for Tour of Australia announced: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पर्थ में आगाज होने जा रहा है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। BCCI की वूमेन सिलेक्शन कमेटी ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। टीम में 2 विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है। 

सिलेक्टर्स ने 20 वर्षीय दाएं हाथ की बल्लेबाज  शेफाली वर्मा को एक बार फिर मौका नहीं दिया। उनका हालिया वनडे फॉर्म निराशाजनक रहा है। शेफाली ने इस साल 6 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए हैं, जिसमें 33 रन बेस्ट स्कोर हैं। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

वनडे सीरीज का 5 दिसंबर से आगाज होगा। इसके बाद 8 दिसंबर को दूसरा मैच जबकि 11 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।  पहले दो वनडे मैच ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज का अंतिम मैच पर्थ के WACA ग्राउंड में खेला जाएगा, जो ICC महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था और अब उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने की की होगी। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना आसान नहीं होगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल 

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 9.50 AM) 
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 5:50 AM) 
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ (भारतीय समयानुसार 9.50 AM) 

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का ऐलान, 3 नए चेहरों को मिला मौका

IND vs AUS: पर्थ में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, एक झटके में पुजारा और द्रविड़ का कीर्तिमान होगा ध्वस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement