
Champions Trophy 2025 Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को उस वक्त करारा झटका लगा, जब मंगलवार देर शाम ऐलान किया गया कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाएंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। जब पहली बार बीसीसीआई ने भारतीय टीम का स्क्वाड जारी किया तो उसमें बुमराह थे। उम्मीद की जा रही थी कि वे इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्हें बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है। लेकिन इसके अलावा बीसीसीआई ने एक और अजीबो गरीब फैसला किया है, जो समझ से परे है। अब सवाल उठ रहे हैं कि बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की ये भूल कहीं टीम इंडिया पर भारी ना पड़ जाए।
जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा की एंट्री
जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने हर्षित राणा के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। हर्षित राणा ने अभी भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज ने दौरान ही वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने पहले ही मुकाबले में तीन विकेट लेकर सनसनी सी मचा दी थी, लेकिन दूसरे मैच में वे केवल एक ही विकेट चटका सके। अब तीसरा मैच बाकी है और इसमें वे खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस बात की उम्मीद पहले से ही थी कि जसप्रीत बुमराह अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह हर्षित राणा की लेंगे। हालांकि नाम तो मोहम्मद सिराज का भी चल रहा था, लेकिन उन्हें रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
यशस्वी जायसवाल भी बाहर, वरुण चक्रवर्ती को किया गया शामिल
इस बीच एक और बदलाव टीम इंडिया में किया गया है। पहले टीम में शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल को भी अब मुख्य टीम से हटाकर रिजर्व में डाल दिया गया है। वहीं उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह दे दी गई है। लेकिन सवाल यहीं पर है। भारतीय टीम में पहले ही से चार स्पिनर्स शामिल किए गए थे, लेकिन अब एक सलामी बल्लेबाज को हटाकर एक और स्पिनर को एंट्री दी गई है। यानी अब चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में पांच स्पिनर हो गए हैं। दुबई की पिच निश्चित तौर पर स्पिनर्स के लिए मददगार होगी, लेकिन एक साथ पांच स्पिनर्स को ले जाना टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है। वो भी एक ओपनर को हटाकर एक विशुद्ध स्पिनर को टीम में लेना अपने आप में एक बड़ा और अहम फैसला है।
भारी पड़ सकता है ये फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले से ही स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, और रवींद्र जडेजा थे। अब वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। जबकि तेज गेंदबाज केवल तीन हैं। मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को जगह दी गई है। हार्दिक पांड्या के अलावा और कोई ऐसा खिलाड़ी टीम में नहीं है, जो पेस करा सके। हालांकि शिवम दुबे को भी लिया गया है, लेकिन वे रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं। ये कुछ बड़े निर्णय हैं, अगर टीम जीतती चली गई तब तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर हार का सामना करना पड़ा तो फिर आलोचना भी होगी, इसके लिए बीसीसीआई को जवाब भी देना होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।