Team India: टेस्ट क्रिकेट का सीजन जारी है। भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम भी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इन सभी सीरीज के कारण आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारी बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम को नई आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के कारण रैंकिंग में नीचे आ गई है।
इस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम का काफी लंबे समय से आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दबदबा रहा है, लेकिन लगातार मिल रही हार के कारण टीम इंडिया की रेटिंग घट गई है। टीम इंडिया अब टेस्ट रैंकिंग में 109 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले दूसरे स्थान पर थी। हालांकि सीरीज खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया दूसरे स्थान पर ही रही, लेकिन साउथ अफ्रीका ने जैसे ही पाकिस्तान के हराया उनके रेटिंग अंक भारत से बेहतर हो गए। जिसके कारण वह 112 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूद है। उनकी टीम के 126 रेटिंग अंक हैं।
WTC फाइनल से भी बाहर हुआ भारत
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ना सिर्फ रैंकिंग में नुकसान हुआ है। बल्कि भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। यह फाइनल 11 जून से खेला जाना है। टीम इंडिया पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी है। भारत ने साल 2021 और 2023 का फाइनल खेला था। जहां न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराया। टीम इंडिया धीरे-धीरे टेस्ट क्रिकेट में अपनी उस चमक को खोती जा रही है जिसके लिए पूरी दुनिया में वह मशहूर हैं।
यह भी पढ़ें
कगिसो रबाडा के 'अनोखे अर्धशतक' से बना कीर्तिमान, टेस्ट में सिर्फ 2 मैदानों पर हुआ ऐसा कारनामा
हार के बाद भी कप्तान शान मसूद ने बाबर की तारीफ में खोला दिल, इस वजह से कही ऐसी बात