Saturday, September 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित-विराट के बिना खुली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की पोल, इन 5 धुरंधरों ने किया सबसे ज्यादा निराश

रोहित-विराट के बिना खुली टीम इंडिया की बल्लेबाजी की पोल, इन 5 धुरंधरों ने किया सबसे ज्यादा निराश

भारतीय टीम को दो महीने के बाद वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। उससे करीब दो महीने पहले उस टीम के खिलाफ टीम 181 पर सिमट गई जिसने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं किया।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: July 30, 2023 1:14 IST
Team India, ODI World Cup, World Cup 2023- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV टीम इंडिया की वर्ल्ड की तैयारियों पर उठ रहे सवाल

यह साल है वनडे वर्ल्ड कप का, यानी क्रिकेट के असली महाकुंभ का। फिर जब यह मेगा इवेंट भारत में हो जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है, तो भारतीय फैंस की उम्मीदें और बढ़ जाती हैं। ऐसे में जहां क्रिकेट फैंस टीम इंडिया से उम्मीदें लगाए बैठे हैं तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट दिन-प्रतिदिन फैंस को निराश करता जा रहा है। वर्ल्ड कप शुरू होने में तकरीबन दो महीने का समय शेष रह गया है। अभी तक टीम की प्लेइंग 11 को लेकर फाइनल रोडमैप तैयार नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं अभी तक यह भी नहीं तय है कि कौन सा बल्लेबाज कौन सी पोजीशन पर खेलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अब पोल खुल गई है। 

खास बात यह रही कि इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से कई एक्सपेरीमेंट किए जा रहे हैं। दूसरे वनडे में तो टीम इंडिया अपने दो प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी। इस मैच में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई। इस सीरीज के पहले वनडे में भी टीम इंडिया ने 115 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए ही पांच विकेट खो दिए थे। उस मैच में भी रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उसके अलावा विराट कोहली भी बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। फिर दूसरे वनडे में विराट और रोहित के बिना पूरी टीम 181 रनों पर ही सिमट गई। सबसे बड़ी बात यह रही कि यह हाल उस टीम के खिलाफ हुआ जो वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाई। भले गेंदबाजों की दम पर आप जीत भी जाते हैं तो भी आपकी बल्लेबाजी के लिए यह सवालिया निशान जरूर लगाएगा। उसके बाद अब वर्ल्ड कप की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।

WI vs IND

Image Source : AP
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय पारी को 181 पर समेटा

इन 5 धुरंधरों ने किया सबसे ज्यादा निराश

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 5 सितंबर तक जारी होना है। उससे पहले टीम इंडिया को अब दो वनडे मैच और खेलने हैं। इसमें एशिया कप 2023 का भारत और पाकिस्तान का भी एक मुकाबला शामिल है। लेकिन उससे पहले भी अभी साफ नहीं है कि कौन सा खिलाड़ी टीम में खेलेगा या कौन सा नहीं? अभी भी टीम इंडिया की प्लानिंग साफ नहीं हो पा रही है। खासतौर से कुछ धुरंधरों ने सबसे ज्यादा निराश किया। जिसमें शुभमन गिल सबसे बड़ा नाम हैं। पिछले एक दो महीने तक गिल को सबसे बड़ा खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिहाज से माना जा रहा था। पर अभी तक पिछले कुछ पारियों में उनका खास प्रदर्शन नहीं रहा है।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और संजू सैमसन का मौका मिलने के बाद भी फ्लॉप होना टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है। उधर श्रेयस अय्यर, केएल राहुल की इंजरी से कब वापसी होगी यह तय नहीं हो पा रहा है। वहीं ऋषभ पंत का लगभग वर्ल्ड कप से भी बाहर होना तय है जिनका दिसंबर 2022 के अंत में भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ था। जसप्रीत बुमराह भी पिछले एक साल से क्रिकेट नहीं खेले हैं और वह शायद आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी करेंगे लेकिन उनके प्रदर्शन को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता। यानी कुल मिलाकर वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए किसी भी चीज की तस्वीर साफ नहीं है। ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल उभरकर आता है कि क्या ऐसे जीतोगे वर्ल्ड कप।

WI vs IND

Image Source : AP
भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से हुई फ्लॉप

टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्याएं

टीम इंडिया की अगर सबसे बड़ी समस्याओं की बात करें तो इंजरी तो सबसे बड़ा कंसर्न है ही। उसके अलावा ऊपर जिन खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा की उनका फॉर्म भी चिंता का विषय है। इसके अलावा नंबर चार का तय नहीं होना। फिनिशर की भूमिका कौन निभाएगा। नियमित विकेटकीपर कौन होगा। क्योंकि पंत बाहर हैं, राहुल की वापसी तय नहीं है कि कब होगी। ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा है। तो वर्ल्ड कप जब सिर पर है तब भी इन सभी सवालों का जवाब ना होना ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ कैसे इन सवालों का आने वाले दो महीनों में जवाब ढूंढते हैं यह देखने वाली बात होगी। 

यह भी पढ़ें:-

स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया खेल जगत को हैरान, एशेज 2023 के बीच अचानक ही क्रिकेट को कह दिया अलविदा

हार्दिक पांड्या के यह आंकड़े चिंताजनक, वर्ल्ड कप 2023 से पहले बढ़ा देंगे रोहित शर्मा की टेंशन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement