Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले सबकी जुबान पर विराट का नाम, रोहित, राहुल, सबने कहा; तुस्सी ग्रेट हो! देखें Video

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले सबकी जुबान पर विराट का नाम, रोहित, राहुल, सबने कहा; तुस्सी ग्रेट हो! देखें Video

Asia Cup 2022: विराट कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इसके साथ ही वे खेल के तीनों फॉर्मेट में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। ये खास मौका है जिसके लिए उनके तमाम साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Aug 28, 2022 18:15 IST, Updated : Aug 28, 2022 18:58 IST
Virat Kohli with teammates
Image Source : AP Virat Kohli with teammates

Highlights

  • विराट कोहली को टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई
  • रोहित, राहुल, हार्दिक, ऋषभ ने कोहली को दी शुभकामनाएं
  • एशिया कप में रविवार को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

Asia Cup 2022 Virat Kohli: महज घंटे भर में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का सबसे बड़ा मुकाबला शुरू हो जाएगा। इस मैच पर दुनिया भर में फैले तमाम फैंस की निगाहें होंगी। तमाम दिग्गज, प्रशंसक और आलोचक अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने और कमियां ढूंढने के लिए तैयार होंगे। इसी भीड़ में करोड़ों ऐसे लोग भी होंगे जिनकी नजर विराट कोहली पर होगी। लंबे वक्त से खराब फॉर्म से रुबरु कोहली इस मुकाबले में एक महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला ये महामुकाबला उनके मैदान में उतरने से पहले ही उनके लिए बेहद खास बन चुका है।     

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कोहली को दी बधाई

पूर्व भारतीय कप्तान रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इसके साथ ही वे खेल के तीनों फॉर्मेट में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। ये खास मौका है जिसके लिए उनके तमाम साथी खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव से लेकर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या तक, सबने 33 साल के कोहली को उनके 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले बधाई दी है।

विराट का हर गेम एक अलग लेवल पर होता है- रोहित शर्मा

कप्तान रोहित ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महान भारतीय बल्लेबाज के लिए कहा, “भारत के लिए हर फॉर्मेट में 100 मैच खेलना आसान नहीं है। सबसे पहले मैं इसके लिए उन्हें बधाई दूंगा। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम हर बार जब उन्हें देखते हैं तो उनका गेम एक अलग लेवल पर नजर आता है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी कुछ अलग न हो। वे हमारे बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। मुझे आशा है कि वे टीम के लिए अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे”

आप जैसे हैं वैसे ही रहना- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने कहा, “टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच ये आपके लिए एक और माइलस्टोन है विराट भाई। आप जिस तरह से मैदान में होते हैं वैसे ही रहें। हम आपको मैदान में वैसे ही देखना पसंद करते हैं जैसे आप हैं। हम आपसे बहुत सीखते हैं।”

विराट ने बनाई आज की टीम इंडिया- केएल राहुल

भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने कोहली को बधाई देते हुए कहा, “वे इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने लंबे वक्त तक टीम को लीड किया है। इस युवा टीम को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले वही हैं। उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे हम अपनी हदों को आगे बढ़ा सकते हैं। कैसे अपने स्किल और फिटनेस को बेहतर बना सकते हैं।”

इस उपलब्धि को हमेशा याद रखेंगे- हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने इस खास मौके पर कोहली के बारे में कहा, “ रिकॉर्ड को किनारे भी रख दें तो इतना ज्यादा क्रिकेट खेलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। लोग इस उपलब्धि को लंबे वक्त तक याद रखेंगे क्योंकि मुझे नहीं लगता कि भविष्य में ज्यादा खिलाड़ी इसे हासिल कर सकेंगे।”

उनके आसपास भी पहुंच जाएं तो जिंदगी बेहतर होगी- ऋषभ पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा, “कोई भी प्लेयर किसी भी फॉर्मेट में 100 मैचों मे भारत का प्रतिनिधित्व करता है तो ये बड़ी बात है। विराट भैया के तो 400-500 मैच हो चुके हैं। आप चाहते हैं कि आपका भी ऐसा करियर हो। ये विराट भैया की विरासत है कि उन्होंने लंबे वक्त तक भारत को इतने मैच जिताए। उनके करियर से लोगों को प्रेरणा मिलती है। अगर इसके आसपास भी हम कुछ कर सकें तो जिंदगी बेहतर हो जाएगी।”

Koo AppThe good wishes are pouring in for #KingKohli before his 100th T20I appearance! Send in your wishes & watch @virat.kohli kohli bat in the #GreatestRivalry only on Star Sports & Disney+Hotstar. #FollowTheBlues | #INDvPAK | DP World #AsiaCup2022

View attached media content

- Star Sports India (@StarSportsIndia) 28 Aug 2022

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement