Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Year Ender 2024: वर्ल्ड कप की जीत ने बनाया साल को खास, टी20 में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

Year Ender 2024: वर्ल्ड कप की जीत ने बनाया साल को खास, टी20 में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

Year Ender 2024: टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए साल 2024 काफी यादगार रहा जिसमें जून महीने में खेले गए वर्ल्ड कप को भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में उसे अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इस साल भारतीय टीम को 26 मैचों में से सिर्फ 2 में हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 13, 2024 9:33 IST, Updated : Dec 13, 2024 9:33 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY टी20 इंटरनेशनल में साल 2024 में ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन।

Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस दोनों के लिए एक यादगार साल है, जिसमें ये इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज कर दिया गया है। इस साल टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभवी प्लेयर्स के साथ युवा खिलाड़ियों का भी बेहतर खेल दिखाना। साल 2024 में यदि किसी एक फॉर्मेट में टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वह टी20 ही है, जिसमें जहां भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नहीं गवाई तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें एक भी मैच गंवाए बिना ही खिताब को अपने नाम किया था। इस साल भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 26 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 22 को अपने नाम किया। हम आपको साल 2024 में टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अफगानिस्तान को घर पर किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने साल 2024 की शुरुआत में घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसके सभी मैचों को भारतीय टीम अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों का परिणाम जहां मैच की आखिरी गेंद खत्म होने के साथ आ गया था तो वहीं आखिरी मैच टाई पर खत्म हुआ था, जिसके बाद 2 सुपर ओवर्स खेले गए और फिर भारतीय टीम ने उसमें भी जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्ड कप को किया अपने नाम

साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार को इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीत ने जरूर थोड़ा भारतीय फैंस के गम को कम करने का काम किया। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले गए मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को काफी आसानी से एकतरफा मात दी। वहीं फाइनल मुकाबले में जरूर साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय धड़कनों को बढ़ा दिया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव का लॉन्ग ऑफ पर पकड़े गए बेहतरीन कैच ने भारतीय टीम को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की। इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर देखने को मिला था।

जिम्बाब्वे में 4-1 से जीती टी20 सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा भी कह दिया। वहीं इसके बाद भारतीय युवा टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जिसमें 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और कई नए प्लेयर्स को भी मौका मिला। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने एकतरफा अपने नाम किया जिसमें अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है, जिनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी।

श्रीलंका और बांग्लादेश को भी किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया के नए टी20 नियमित कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की पहली सीरीज श्रीलंका के दौरे पर आई जिसमें भारतीय टीम का बिल्कुल ही एक अलग रूप देखने को मिला और उन्होंने मेजबान टीम को उसी घर पर क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की। वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने का मौका मिला और इसमें भी टीम इंडिया का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से फैंस को बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी।

साउथ अफ्रीका में 3-1 से किया सीरीज को अपने नाम

साल 2024 में भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली, जिसमें इस सीरीज के पहले मुकाबले को तो टीम इंडिया ने एकतरफा अपने नाम किया लेकिन दूसरे ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आखिरी 2 मैचों में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर टीम इंडिया इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, गैरी कस्टर्न के बाद अब इस कोच ने दिया इस्तीफा

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement