Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs IRE: टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम को पछाड़ा

IND vs IRE: टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास, इस रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम को पछाड़ा

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 05, 2024 22:57 IST, Updated : Jun 05, 2024 22:57 IST
IND vs IRE T20 World Cup 2024
Image Source : GETTY टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास

IND vs IRE T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज किया। ये जीत टीम इंडिया के लिए काफी खास है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड में पाकिस्तान की टीम को पछाड़ दिया है। ये मैच भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक शानदार कप्तानी खेली। 

टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास 

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाजी मारी। ये टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 29वीं जीत है। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। पाकिस्तान की टीम के नाम भी टी20 वर्ल्ड कप में 28 जीत दर्ज हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान से आगे निकल गई है। बता है इस लिस्ट में अब सिर्फ श्रीलंका की टीम भारत से आगे है। उसके नाम 31 जीत दर्ज हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें 

श्रीलंका - 31 जीत 

भारत - 29 जीत 
पाकिस्तान - 28 जीत
ऑस्ट्रेलिया - 25 जीत
साउथ अफ्रीका - 25 जीत

भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा ये मैच 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो सही साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 16 ओवर में 96 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए। हीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। दूसरी ओर अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के नाम एक-एक सफलता रही।

2 विकेट के नुकसान पर चेज किया टारगेट 

टीम इंडिया ने 97 रन के टारगेट को 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। दूसरी ओर विराट कोहली 1 रन ही बना सके और सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। 

ये भी पढ़ें

IND vs IRE: रोहित शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

IND vs IRE: भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ चौथी बार देखने को मिला ये कारनामा

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement