Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, एक ने तो अभी शुरू किया है अपना करियर

टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, एक ने तो अभी शुरू किया है अपना करियर

Team India: भारतीय टेस्ट टीम में आने वाले वक्त में कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। टीम के उपकप्तान को लेकर भी चर्चा की जा रही है कि ये जिम्मेदारी अब किसे दी जाए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 13, 2025 13:51 IST, Updated : Jan 13, 2025 13:51 IST
jasprit bumrah and rishabh pant
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई अभी तक चिंतन और मनन की स्थिति में है। भारतीय टीम अब अगला टेस्ट मैच काफी वक्त के बाद खेलेगी, लेकिन इस बीच चर्चा जरूर की जा रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर तो बातचीत हो ही रही है, साथ ही टीम का नया कप्तान और उपकप्तान कौन होगा, ये भी विमर्श का विषय है। वैसे तो माना जा रहा है कि टेस्ट टीम इंडिया के अगले कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे, लेकिन वे जिस तरह से चोटिल हो गए हैं, वो एक चिंता का सबब है। ऐसे में बीसीसीआई ये भी सोच रहा है कि अगला उपकप्तान किसे बनाया जाए। फिलहाल इस कुर्सी के लिए दो नाम चल रहे हैं, जो उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। 

जसप्रीत बुमराह को सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान 

जसप्रीत बुमराह को लेकर ये करीब करीब तय सा माना जा रहा है कि वे रोहित शर्मा के बाद नए कप्तान हो सकते हैं। अब वे तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। इसमें से दो मैच हारे हैं और एक में जीत मिली है। फिलहाल वे चोटिल हैं और माना जा रहा है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अभी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। बताया जा रहा है कि वे मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खेलने की स्थिति में नहीं हैं। बात अगर टेस्ट की करें तो बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी की चाहत ये है कि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में उपकप्तान किसी ऐसे खिलाड़ी को बनाया जाए जो इंजरी से दूर रहता हो और भारत के लिए लगातार टेस्ट खेल सके। पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लिए ​फिलहाल ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। 

टीम इंडिया जून में खेलेगी अगला टेस्ट मैच 

टीम इंडिया अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसमें अभी काफी वक्त है और तब तक रोहित शर्मा खेलते हैं कि नहीं, ये भविष्य के गर्त में है। ऐसे में पूरी संभावना है कि जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी जाएगी। इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस तो भारतीय टीम बाहर हो गई है, लेकिन इंग्लैंड सीरीज अगले चक्र के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेलेगी। इससे पहले एक बार विराट कोहली और दूसरी बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी, ये बात और है​ कि खिताब इसके बाद भी नसीब नहीं हुआ। 

ऋषभ पंत और जायसवाल सबसे प्रबल दावेदार

उपकप्तानी के लिए ऋषभ पंत का दावा सबसे ज्यादा मजबूत है। वे अभी केवल 27 साल के हैं और जब से उनकी वापसी हुई है, लगातार टेस्ट खेल भी रहे हैं। वहीं जायसवाल का अभी टेस्ट करियर शुरू ही हुआ है, लेकिन वे भारत के अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले तीन साल में लगातार टेस्ट मैच खेले हैं। अपने छोटे से करियर के दौरान ही वे कई नए नए कीर्तिमान बना चुके हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि यशस्वी जायसवाल अभी कम से कम दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र और खेलेंगे। साथ ही वे टीम के स्थाई सदस्य भी हैं। हालांकि अभी अगली टेस्ट सीरीज में काफी वक्त है और बीसीसीआई के पास चिंतन मनन के लिए समय है। लेकिन अभी की स्थिति को देखकर ये तो जरूर लगता है कि आने वाले वक्त में कई बदलाव नजर आ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 के लिए इन टीमों के कप्तान तय, इनको अभी भी करना है ऐलान

Champions Trophy: 1998 की चैंपियन टीम ने किया स्क्वॉड का ऐलान, धाकड़ गेंदबाजों की टीम में वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement