IND vs BAN T20 World Cup 2024: एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच सुपर-8 राउंड का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक ऐसा कारनामा किया जो वह वर्ल्ड कप में इससे पहले कभी नहीं कर सके थे।
टीम इंडिया ने तोड़ दिया 17 साल पुराना रिकॉर्ड
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में तोबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। भारतीय टीम की इस पारी में कुल 13 छक्के देखने को मिले। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहले मौका है जब टीम इंडिया ने एक मैच में इतने छक्के लगाए हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 11 छक्के लगाए थे। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है।
टीम इंडिया द्वारा वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
13 छक्के - बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, 2024
11 छक्के - बनाम इंग्लैंड, डरबन, 2007
10 छक्के - बनाम ऑस्ट्रेलिया, डरबन, 2007
10 छक्के - बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी, 2021
टी20 वर्ल्ड कप का ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 11वीं बार 180+ रन बनाए हैं। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सबसे ज्यादा बाद 180+ रन बनाए वाली टीम भी बन गई है। भारतीय टीम ने इस लिस्ट में इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है। इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 10 बार 180+ रन बनाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 180+ बनाने वाली टीमें
11 बार - भारत
10 बार - इंग्लैंड
9 बार - साउथ अफ्रीका
8 बार - पाकिस्तान
ये भी पढ़ें
ICC वर्ल्ड कप के बादशाह बने विराट कोहली, क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल के छक्कों का महारिकॉर्ड तोड़कर बन गए नंबर-1