Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: टीम इंडिया ने हासिल की लीड, इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

IND vs ENG: टीम इंडिया ने हासिल की लीड, इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

India vs England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: February 18, 2024 17:05 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI भारतीय क्रिकेट टीम

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को एकतरफ अंदाज में यह मुकाबला हरा दिया। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि यह मैच पांचवें दिन खत्म होगा, लेकिन टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सका और 557 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वे 122 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। यह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है।

टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में 372 रनों से मैच जीता था। वह जीत टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन अब लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं बात करे पूरी दुनिया में तो यह किसी भी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में 8वीं सबसे बड़ी जीत है। इस लिस्ट में इंग्लैंड की ही टीम पहले स्थान पर है। उन्होंने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था।

कैसा रहा पूरे मैच का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। खेल के पहले दिन रोहित का ये फैसला एक पल के लिए गलत साबित होता नजर आया, जब टीम इंडिया ने सिर्फ 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन वहां के कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए साझेदारी की और एक मुश्किल स्थिति में टीम को बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों का साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने पहली पारी 131 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 112 रन। अंत में सरफराज खान ने कुछ दमदार शॉट खेल 62 रन बनाए और टीम इंडिया खेल के दूसरे दिन 445 के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

भारत के युवा खिलाड़ियों का कमाल

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए काफी तेज शुरुआत की और दिन खत्म होने तक दो विकेट खोकर 207 रन बना डाले, लेकिन टीम तीसरे दिन प्लान के साथ उतरी और आर अश्विन के बिना ही भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 319 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के पास 126 रनों की लीड थी। इस लीड का भारत के युवा खिलाड़ियों ने जमकर फायदा उठाया और फियरलेस क्रिकेट खेलते हुए भारत को 556 रनों की लीड दिल दी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 214 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और सरफराज खान ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 4 विकेट खोकर 430 के स्कोर पर पारी घोषित की इंग्लैंड के सामने एक विशाल लक्ष्य था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मैच तो बड़ा आसानी से पांचवें दिन तक जाएगी। मगर भारतीय गेंदबाज कुछ और इरादे से उतरे थे। उन्होंने इंग्लैंड को 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। इस दौरान जडेजा ने 5 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें

लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ते ही जायसवाल ने रचा इतिहास, आज तक कोई भी भारतीय नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड

CSK के इस नए खिलाड़ी के सिर पर लगी गेंद, इंजरी के कारण अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement