Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया खेल चुकी है 999 वन डे मैच, अब 1000 की बारी, जानिए सारे आंकड़े

टीम इंडिया खेल चुकी है 999 वन डे मैच, अब 1000 की बारी, जानिए सारे आंकड़े

भारतीय क्रिकेट इस मैच के शुुरू होते ही एक बहुत बड़ा माइलस्टोन को छूने वाली है। दरअसल छह फरवरी को जब टॉस होगा तो ये भारत का 1000वां वन डे मैच होगा। टीम इंडिया अब तक 999 मैच खेल चुकी है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 30, 2022 18:32 IST
Team India
Image Source : GETTY IMAGES Team India

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह फरवरी को खेला जाएगा पहला वन डे
  • तीन वन डे मैचों की सीरीज के सारे मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे
  • रोहित शर्मा करेंगे भारत के 1000वें वन डे मैच में टीम की कप्तानी

 

IND vs WI ODI: India to play 1000th ODI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह फरवरी को होने वाले वन डे का क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे और टीम में विराट कोहली बतौर खिलाड़ी नजर आएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब दस महने बाद एक साथ मैच में नजर आने वाले हैं। लेकिन ये मैच किसी और कारण से भी बहुत खास होने वाला है। भारतीय क्रिकेट इस मैच के शुुरू होते ही एक बहुत बड़ा माइलस्टोन को छूने वाली है। दरअसल छह फरवरी को जब टॉस होगा तो ये भारत का 1000वां वन डे मैच होगा। टीम इंडिया अब तक 999 मैच खेल चुकी है। 

टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं वन डे मैच

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो आखिरी वन डे मैच खेला था, वो भारत का 999वां मैच था। टीम इंडिया ही इस मामले में वैसे भी नंबर एक है। भले क्रिकेट का जन्मदाता इंग्लैंड को कहा जाता हो, लेकिन भारतीय टीम सबसे ज्यादा वन डे मैच खेलकर नंबर एक पर काबिज है। भारतीय टीम के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर है, ​जो अभी तक 958 वन डे मैच खेल चुकी है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अभी तक 936 वन डे मैच खेले हैं। अब भारतीय टीम दुनिया की अकेली ऐसी टीम बन जाएगी, जो 1000 वन डे मैच खेल चुकी होगी। 

साल 1974 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड से खेला था पहला वन डे मैच
भारत ने अपना पहला वन डे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था, तब टीम के कप्तान अजीत वाडेकर हुआ करते थे। इसके बाद कई दौर आए। भारत ने वन डे के दो विश्व कप भी जीते। पहला वनडे विश्व कप 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और दूसरा वन डे विश्व कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में। इस दौर में कई कप्तान आए और चले गए। अब रोहित शर्मा का दौर शुरू हो रहा है। भारत के लिए ये वन डे सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम इंडिया को इस साल अपनी पहली जीत की तलाश है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है। देखना होगा कि क्या टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में इसे पूरा कर पाती है या नहीं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement