Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप से पहले टेंशन में टीम इंडिया, सिर्फ इतने मैचों से होगा स्क्वॉड से लेकर कप्तान तक का फैसला!

T20 वर्ल्ड कप से पहले टेंशन में टीम इंडिया, सिर्फ इतने मैचों से होगा स्क्वॉड से लेकर कप्तान तक का फैसला!

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 11, 2023 10:26 IST, Updated : Dec 11, 2023 10:26 IST
T20 World Cup 2024
Image Source : GETTY टी20 वर्ल्ड कप 2024

ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सकता है। इस मैच के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। लेकिन इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए भारतीय टीम के पास अब 5 मैच ही बचे हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए बचे 5 मैच 

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 टी20 मैच खेलने वाली है। इस सीरीज के अब 2 मैच ही बचे हैं। इसके बाद भारतीय टीम अगले साथ की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। ये सीरीज भी 3 मैचों की ही होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे और फिर सिधा टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम को इन 5 मैचों में ही सभी सवालों के जवाबों को ढूंढना है। 

स्क्वॉड से लेकर कप्तान तक का होगा फैसला 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय मैनेजमेंट को कई बड़े सवालों के जवाब ढूंढने हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे या फिर हार्दिक पांड्या ही टी20 के कप्तान बने रहेंगे ये अभी तक साफ नहीं हो सकता है। 1 साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली की वापसी होगी या वहीं इसका जवाब भी अभी तक नहीं मिला है। वहीं, स्क्वॉड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे, ये भी इन 5 मैचों से ही तय किए जाएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के टी20 मैच 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी20 मैच बाकी 

दूसरा टी20- 12 दिसंबर, गकेबरहा

तीसरा टी20- 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज 

पहला T20I- 11 जनवरी 2024, मोहाली
दूसरा T20I- 14 जनवरी 2024, इंदौर
तीसरा T20I- 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु

16 साल से नहीं जीता टी20 वर्ल्ड कप 

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: विराट के महारिकॉर्ड पर सूर्या की नजर, लेकिन बराबरी करने के लिए मिलेगा सिर्फ 1 मौका

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20? यहां ऐसे हैं रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement