Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का कप्तान, जानिए कौन संभालेगा कमान!

टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का कप्तान, जानिए कौन संभालेगा कमान!

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 01, 2022 11:50 IST, Updated : Nov 01, 2022 11:50 IST
Hardik Pandya and Team India
Image Source : PTI Hardik Pandya and Team India

IND vs NZ Team India : टीम इंडिया इस वक्त टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। अब तक खेले गए तीन में से दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल के काफी करीब खड़ी है और बाकी मैच जीतने के बाद इसमें एंट्री कर जाएगी। अब बुधवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इस बीच अगली सीरीज की भी तैयारी शुरू हो गई है। टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी और वहां टी20 के अलावा वन डे सीरीज भी खेलेगी। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और साथ ही सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं। साथ ही टीम में एक कमाल की बात भी सामने आई है। 

KL Rahul and Rohit Sharma

Image Source : GETTY
KL Rahul and Rohit Sharma

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और शिखर धवन को बनाया गया है कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने दो कप्तान चुने हैं। तीन टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं वन डे सीरीज की कमान शिखर धवन के हाथों में है। रोहित शर्मा को इस पूरी सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है, वहीं विराट कोहली भी आराम फरमाएंगे। इस बीच अब इसको लेकर भी तस्वीर साफ होती नजर आ रही है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी किसे दी जा सकती है। हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने कप्तानी सौंपकर बड़ा संदेश दिया है। रोहित शर्मा अब कितने दिन कप्तान रहेंगे, ये कहना अभी मुश्किल है, काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि भारतीय टीम का आने वाले मैचों में प्रदर्शन कैसा रहता है। अगर भारतीय टीम चैंपियन बनकर वापस घर लौटती है तो फिर ये बड़ी बात होगी और रोहित शर्मा आने वाले कुछ और साल टीम इंडिया की कमान संभालते रह सकते हैं, लेकिन अगर सेमीफाइनल या फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर बीसीसीआई को इस बारे में सोचना होगा। 

Rishabh Pant and Virat Kohli

Image Source : AP
Rishabh Pant and Virat Kohli

वन डे और टेस्ट पर होगा टीम इंडिया का सारा फोकस
रोहित शर्मा की वैसे भी उमर काफी हो चुकी है और उनका करियर कितने दिन चलेगा, ये तो वे खुद ही जानते होंगे। लेकिन टीम इंडिया और बीसीसीआई का सारा फोकस अब वन डे पर होने वाला है, क्योंकि अगले साल भारत में ही वन डे विश्व कप होना है। ऐसे में सभी बड़े खिलाड़ी अब वन डे और टेस्ट पर ही फोकस करेंगे। अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी होना है, जिसके लिए भारतीय टीम को अभी कई और मुकाबले खेलने हैं। 

hardik Pandya and Ashish Nehra

Image Source : IPL
hardik Pandya and Ashish Nehra

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने जीता है आईपीएल का खिताब 
रोहित शर्मा के बाद कप्तान कौन बनेगा, इसको लेकर जब भी सवाल होता है तो तीन से चार नाम सामने आते हैं। इसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत के बाद अब हार्दिक पांड्या का भी नाम जुड़ गया है। ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में भी अपनी अपनी टीम की कप्तानी करते हैं। हार्दिक पांड्या टीम के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हैं। वापसी के बाद वे गजब के फार्म में हैं। न केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी वे कहर बरपाते रहते हैं। खास बात ये भी है कि आईपीएल में पहली बार उन्हें गुजरात टाइटंस ने कप्तानी सौंपी थी और पहली ही बार में वे अपनी टीम को विजेता बनाने में कामयाब रहे। हालांकि अभी कुछ साल तो रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे, लेकिन जब वे रेस्ट पर होंगे तो कप्तानी अलग अलग खिलाड़ियों को दी जाएगी, इससे अंदाजा लगा जाएगा कि भारतीय टीम का भविष्य का कप्तान कौन होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement