Highlights
- भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा
- सीरीज के पहले मैच में दीपक हुड्डा से कराई थी टीम इंडिया ने ओपनिंग
- बतौर ओपनर पहले ही मैच में छा गए दीपक हुड्डा, खेली 47 रन की पारी
टीम इंडिया ने आयरलैंड से पहला टी20 मैच जीत लिया है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया अपने बड़े बड़े खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में खेल रही है। टीम की कमान भी पहली बार हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है और पूरी संभावना है कि दूसरा मैच जीतकर भारतीय सीरीज में आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर देगी। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को एक और धांसू ओपनर मिल गया है। हम बात कर रहे हैं दीपक हुड्डा की। वैसे तो ये मजबूरी का सौदा था, लेकिन पहली बार टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे दीपक हुड्डा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी उम्मीद शायाद किसी को नहीं थी।
ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ थे टीम के मुख्य ओपनर
आयरलैंड के खिलाफ टीम में बतौर ओपनर ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ शामिल किए गए थे, लेकिन फील्डिंग के दौरान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए और बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने तय किया कि दीपक हुड्डा से ओपनिंग कराई जाए। वैसे दीपक हुड्ड ने आईपीएल 2022 में अपनी टीम एलएसजी के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है, लेकिन ओपनिंग उनके लिए पहला अनुभव था, लेकिन पहली ही परीक्षा में दीपक हुड्डा पास हो गए। अभी तक रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन ही सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन अब दीपक हुड्डा भी जरूरत पड़ने पर इस काम को अंजाम दे सकते हैं।
पारी शुरुआत करने पर नर्वस थे दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा को जब जब ये नया काम दिया गया तो वे कुछ नर्वस महसूस कर रहे थे, ये बात उन्होंने मैच के बाद बताई भी। दीपक हुड्डा ने युजवेंद्र चहल को डबलिन में बीसीसीआई टीवी के लिए एक वीडियो में बताया कि बल्लेबाजी की शुरुआत करने पर मैं थोड़ा नर्वस था। लेकिन साथ ही जीवन में चुनौतियां भी आएंगी, इसलिए मैं चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के साथ मैच में साझेदारी अच्छी थी और उसकी वजह से हम तेजी से आगे बढ़े। मैंने विशेष रूप से छक्का या चौका मारने की योजना नहीं बनाई थी, मैं बस मैच को खत्म करना चाहता था। दीपक हुड्डा ने ये भी कहा कि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 11 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर उन्हें ओपनर के रूप में शॉट खेलने का समय दिया। उन्होंने कहा कि जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो आपको चुनौतियां मिलेंगी। ईशान किशन की शुरुआती विस्फोटक पारी ने मेरी मदद की और मैं थोड़ा समय ले पाया। उस समय मेरी योजना थी कि मैं समय लेकर शॉट खेलूं। आईपीएल में भी मैंने दूसरे या तीसरे ओवर से बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं उत्साहित था और हर चीज के लिए तैयार था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे एक भी मैच
दीपक हुड्डा ने शुरुआत में जरूर थोड़ा वक्त लिया, लेकिन उसके बाद जब चीजें आसान हो गईं तो दीपक हुड्डा ने एक बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर भारत को सात विकेट से जीत दिलाई। दीपक हुड्डा की पारी की खास बात ये रही कि वे मैच की शुरुआत करने मैदान में गए थे और मैच खत्म करने के बाद ही वापस आए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी दीपक हुड्डा का चयन टीम इंडिया में हुआ था, लेकिन उस पूरी सीरीज में वे बैंच पर ही बैठे रहे और मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उन्हें जो मौका मिला, उसका भरपूर फायदा उन्होंने उठाया।
खेल की ये खबरें भी पढ़ें
IND vs ENG : Virat Kohli फिर से बनेंगे कप्तान! कोच ने कही बड़ी बात
IND vs IRE : Ruturaj Gaikwad ने क्यों नहीं की बल्लेबाजी, ये रहा इसका जवाब