Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. खत्म हुआ इंतजार! BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान, भारत का दौरा करेंगी ये 3 टीम

खत्म हुआ इंतजार! BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान, भारत का दौरा करेंगी ये 3 टीम

Team India: भारतीय टीम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भारत के दौरे पर आ रही हैं। बीसीसीआई की ओर से इसके पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 20, 2024 17:10 IST, Updated : Jun 20, 2024 17:33 IST
team india schedule
Image Source : INDIA TV खत्म हुआ इंतजार! BCCI ने किया नए शेड्यूल का ऐलान

Team India Schedule 2024-25: भारतीय टीम के आगे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भारत के दौरे पर आने वाली हैं। इसका शेड्यूल अब से कुछ ही देर पहले बीसीसीआई की ओर से इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम साल 2025 की फरवरी तक का शेड्यूल सामने आ गया है। 

सितंबर में बांग्लादेश की टीम करेगी भारत का दौरा 

इसी साल सितंबर से लेकर अक्टूबर तक बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होगा। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। इसके बाद एक अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा। तीन टी20 मैचों की बात की जाए तो भारतीय टीम 6, 9 और 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलती हुई नजर आएगी। इन मैचों की मेजबानी धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद को दी गई है। 

अक्टूबर से लेकर नवंबर तक न्यूजीलैंड की टीम करेगी भारत का दौरा 

अक्टूबर से लेकर नवंबर तक न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होना है। दूसरा टेस्ट पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा, वहीं तीसरा और आखिरी मैच मुंबई में एक नवंबर से होगा। इसके साथ ही ये सीरीज खत्म हो जाएगी। 

इंग्लैंड की टीम भी करेगी भारत का दौरा 

अगले साल यानी जनवरी 2025 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। इस सीरीज में 5 टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे खेले जाएंगे। 22 जनवरी से पहला टी20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को कोलकाता और तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाना तय हुआ है। आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच दो फरवरी को मुंबई में होगा। सीरीज का पहला वनडे नागपुर में 6 फरवरी, दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी के साथ सीरीज समाप्त हो जाएगी। 

बांग्लादेश का भारत दौरा

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 19-23 सितंबर 2024, चेन्नई 
दूसरा टेस्ट- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर

T20 सीरीज
पहला टी20- 6 अक्टूबर 2024, धर्मशाला
दूसरा टी20- 9 अक्टूबर 2024, दिल्ली 
तीसरा टी20- 12 अक्टूबर 2024, हैदराबाद

 

न्यूजीलैंड का भारत दौरा

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 16-20 अक्टूबर 2024, बेंगलुरू
दूसरा टेस्ट- 24-28 अक्टूबर 2024, पुणे
तीसरा टेस्ट- 1-5 नवंबर 2024, मुंबई 

 

इंग्लैंड का भारत दौरा

T20 सीरीज
पहला टी20 - 22 जनवरी 2025, चेन्नई
दूसरा टी20 - 25 जनवरी 2025, कोलकाता
तीसरा टी20 - 28 जनवरी 2025, राजकोट
चौथा टी20 - 31 जनवरी 2025, पुणे
पांचवां टी20- 2 फरवरी 2025, मुंबई

वनडे सीरीज

पहला वनडे - 6 फरवरी 2025, नागपुर
दूसरा वनडे - 9 फरवरी 2025, कटक
तीसरा वनडे - 12 फरवरी 2025, अहमदाबाद

यह भी पढ़ें 

18 छक्के लगाकर शतक पूरा करने वाला बल्लेबाज, रोहित शर्मा पर क्या कहा

इस टीम के पास 10 साल बाद बड़ा मौका, क्या तीसरी बार होगा कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement