Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India: टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं ये दो खिलाड़ी, रोहित बोले- इन्हें T20 वर्ल्ड कप...

Team India: टीम के लिए सिरदर्द बन गए हैं ये दो खिलाड़ी, रोहित बोले- इन्हें T20 वर्ल्ड कप...

Team India: टीम इंडिया के दो खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में कप्तान रोहित ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Sep 26, 2022 17:33 IST, Updated : Sep 26, 2022 17:33 IST
Rohit Sharma
Image Source : AP Rohit Sharma

Highlights

  • टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने ये खिलाड़ी
  • वर्ल्ड कप से बाहर करने की हुई बात
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहे फ्लॉप

Team India: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके फॉर्म में लौटने का यकीन जताया है। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। भुवनेश्वर और हर्षल हालांकि काफी महंगे साबित हुए और 12 से अधिक की औसत से रन दिए। तभी से लगातार फैंस इन दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं।

भुवी और हर्षल पर बोले रोहित

रोहित ने कहा, ‘‘भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है। उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डैथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे। इससे वह पहले की तरह ही प्रदर्शन कर पाएगा।’’ उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में आत्मविश्वास की कमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आत्मविश्वास की कोई कमी है। हमें उस पर और उसके कौशल पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है।’’

डेथ ओवरों में कुछ भी हो सकता है- रोहित 

रोहित ने कहा, ‘‘हम अपनी ओर से देख रहे हैं कि क्या किया जा सकता है क्योंकि डैथ ओवरों में कुछ भी हो सकता है। ऐसे में गेंदबाजी के विकल्प होने जरूरी है ताकि उसके अनुसार फील्ड लगाई जा सके। इसके अनुसार ढलने के लिए अनुभव की जरूरत है ।’’ लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने तीन मैचों में 8 ओवरों में 99 रन दे डाले लेकिन रोहित ने कहा कि एक सीरीज के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हर्षल हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। चोट के बाद लौटना आसान नहीं होता। वह करीब दो महीने से नहीं खेला है और वापसी आसान नहीं होता। उसका आकलन इस सीरीज के तीन मैचों के आधार पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें पता है कि वह क्या कर सकता है।’’

Team India

Image Source : AP
Team India

हर विभाग में करना है अच्छा

टीम के प्रदर्शन के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘हम सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। पिछले 8 या 9 मैचों से बल्लेबाजी शानदार रही है लेकिन हम और आक्रामक खेलना चाहते हैं।’’ गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी मुख्य फोकस है। फील्डिंग में सुधार लगातार चलता रहता है और हम आगे भी करते रहेंगे।’’ सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में 69 रन बनाकर भारत को जीत तक पहुंचाया जबकि विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया।

सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ 

रोहित ने कहा, ‘‘हम सभी को सूर्या के बारे में पता है कि वह मैदान के चारों ओर शॉट खेल सकता है और यह उसकी खासियत है। वह लगातार निखर रहा है और इस मैच में उसकी पारी खास थी क्योंकि पावरप्ले में हमारे दो विकेट गिर चुके थे। दूसरे छोर पर विराट के साथ उसने बेहद उपयोगी साझेदारी की।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement