India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है। अगर पहले टेस्ट मैच को छोड़ दें, तो सीरीज में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जबकि टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी प्लेयर्स शामिल थे। लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। ऑस्ट्रेलियाई घातक गेंदबाजों के सामने इन स्टार प्लेयर्स की पोल खुल गई और ये खिलाड़ी रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए ही तरसते रहे। बल्लेबाजों के खराब की वजह से टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी।
7 बार बना 200 से कम स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 साल बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया 7 बार 200 से कम स्कोर बना सकी। 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया ने एक टेस्ट सीरीज की 7 पारियों में 200 से कम स्कोर बनाया हो। इससे पहले टीम इंडिया के साथ ऐसा नहीं हुआ था। वहीं 21वीं सदी में ये सिर्फ दूसरा ही मौका है। जब किसी टीम ने एक टेस्ट सीरीज में ही 7 बार 200 से कम स्कोर बनाया हो। साल 2000-01 में वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा ही हाल हुआ था।
मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्कोर
टेस्ट | भारतीय टीम की पहली पारी | भारतीय टीम की दूसरी पारी |
पहला टेस्ट | 150 रन | 487 रन |
दूसरा टेस्ट | 180 रन | 175 रन |
तीसरा टेस्ट | 260 रन | 8 रन |
चौथा टेस्ट | 369 रन | 155 रन |
पांचवां टेस्ट | 185 रन | 157रन |
पहले मैच में टीम इंडिया ने हासिल की थी जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेले थे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से भारत में थे। इसी वजह से उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी। बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और खुद कप्तान बुमराह ने 8 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया को 295 रनों से मैच जिताने में अहम भूमिका अदा की।
पांचवें टेस्ट में 6 विकेट से मिली हार
दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा लौट आए और टीम इंडिया की गाड़ी पटरी से उतर गई। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। तीसरा टेस्ट मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और ड्रॉ रहा था। लेकिन चौथे (184 रन से हार) और पांचवें टेस्ट (6 विकेट से हार) में भी भारतीय टीम की हार की कहानी नहीं बदली। ये दोनों मुकाबले भारत को बड़े अंतर से हारने पड़े और सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। पांचवें टेस्ट से रोहित ने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला था, लेकिन वह भी कमाल दिखाने में विफल रहे थे।
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया में सुनील गावस्कर का हुआ अपमान, इस बड़ी वजह से खुश नहीं दिग्गज भारतीय बल्लेबाज