Team India : टीम इंडिया अब करीब एक महीने आराम करेगी। 11 जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आखिरी दिन था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। जहां दो टेस्ट, तीन वन डे और पांच टी20 मुकाबले खेल जाएंगे। सीरीज की शुरुआत टेस्ट से होगी, जो 12 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। हालांकि इसका पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावित शेड्यूल सामने आया है, जो कुछ एक बदलाव के बाद जारी कर दिया जाएगा। इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया में बड़े बदलाव की भी बात सामने आ रही है। जल्द ही नई टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है और उसमें कुछ नए खिलाड़ी शामिल होते हुए नजर आ सकते हैं।
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को मिली वनडे और टी20 टीम में जगह
डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे, केवल चेतेश्वर पुजारा ही ऐसे थे, जो आईपीएल में किसी भी टीम के मैंबर नहीं थे और इस मौके का फायदा उठाया उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलकर। इस बीच आईपीएल 2023 के दौरान कई प्लेयर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। अभी तो टेस्ट था और वो भी डब्ल्यूटीसी का फाइनल, लेकिन अब माना जा रहा है कि टीम इंडिया में कुछ युवा प्लेयर्स को मौका दिया जा सकता है। इसमें पहला नाम तो यशस्वी जायसवाल का ही है, जिन्होंने आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हालांकि वे टेस्ट टीम में तो शायद अभी न आएं, लेकिन वनडे और टी20 में से किसी न किसी टीम में उन्हें जरूर शामिल किया जाएगा। वहीं दूसरा नाम जो सामने आ रहा है, वो रिंकू सिंह का है। रिंकू सिंह आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे थे और उन्होंने कई धमाकेदार पारियां खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
बीसीसीआई अब वनडे और टी20 विश्व कप के लिए तैयार करेगी टीम इंडिया
माना जा रहा है कि इन दोनों की बारी आने वाली है। वैसे भी टेस्ट का विश्व कप तो हाथ से निकल गया है, लेकिन इसी साल वनडे विश्व कप का आयोजन होना है और इसके बाद अगले साल टी20 विश्व कप भी होगा। यानी ये करीब करीब तय है कि अब से लेकर आने वाले कुछ महीने और साल में टीम इंडिया का रंग रूप पूरी तरह से बदला हुआ सा नजर जाएगा। अब सवाल ये भी है कि अगर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह की एंट्री भारतीय टीम में होगी तो बाहर कौन जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। किसी बड़े और अनुभवी खिलाड़ी को अपनी जगह गंवानी पड़ेगी या फिर किसी दूसरे युवा को बाहर कर इनकी बारी आएगी, इसका पता तो तभी चलेगा, जब टीम इंडिया का ऐलान अगली सीरीज के लिए कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम बाद में आएगी, पहले टेस्ट टीम का ऐलान किया जा सकता है।