Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India T20 Record: भारतीय टीम ने SA सीरीज ड्रॉ होने के बाद भी बनाया शानदार रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

Team India T20 Record: भारतीय टीम ने SA सीरीज ड्रॉ होने के बाद भी बनाया शानदार रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय टीम ने लगातार तीन टी20 इंटरनेशल सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: June 20, 2022 15:51 IST
भारतीय टीम पिछली 9 टी20...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES भारतीय टीम पिछली 9 टी20 सीरीज से घर पर अजेय है

Highlights

  • भारत की शानदार वापसी के बाद बारिश ने इस सपने पर फेरा पानी
  • SA का भारत के खिलाफ भारत में टी20 द्विपक्षीय सीरीज का अजेय रिकॉर्ड बरकरार
  • भारत भी पिछली 9 टी20 सीरीज से घर पर अजेय

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मुकाबले हारने के बाद शानदार वापसी कर सीरीज को बराबर कर दिया था। हालांकि बेंगलुरु में होने वाला आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो गई, लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछले करीब साढ़ तीन साल यानी 2019 से अपने घर पर 9 टी20 सीरीज खेली और एक में भी उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

यानी 2019 से 2022 तक पिछली 9 टी20 इंटरनेशनल श्रंखलाओं से भारत अपने घर पर अजेय है। आखिरी सीरीज भारत को घर पर ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2019 में 2-0 से हराई थी। इसके बाद टीम 7 सीरीज जीती है और दो ड्रॉ हुई हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकॉर्ड को तोड़ उसे पीछे छोड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 से 2010 तक 8 सीरीज में अजेय रही थी। साथ ही भारतीय टीम आखिरी मैच रद्द होने के कारण एक रिकॉर्ड बनाने से चूक भी गई। इससे पहले कोई भी टीम टी20 सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद सीरीज नहीं जीती थी तो भारत के पास यह मौका था।

2019 से 2022 तक भारत का घरेलू T20I सीरीज में प्रदर्शन

  1. IND vs SA: 1-1 से ड्रॉ (2019)
  2. IND vs BAN: 2-1 से भारत जीता (2019)
  3. IND vs WI: 2-1 से भारत जीता (2019)
  4. IND vs SL: 2-0 से भारत जीता (2019)
  5. IND vs ENG: 3-2 से भारत जीता (2020)
  6. IND vs NZ: 3-0 से भारत जीता (2022)
  7. IND vs WI: 3-0 से भारत जीता (2022)
  8. IND vs SL: 3-0 से भारत जीता (2022)
  9. IND vs SA: 2-2 से ड्रॉ (2022) 

SA सीरीज में टीम ने की जोरदार वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। एक समय भारत आसानी से सीरीज गंवाता दिख रहा था। सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 211 रन बनाए लेकिन मेहमान टीम ने 3 विकेट खोकर वान दर डूसेन और मिलर की बदौलत मैच 7 विकेट से जीत लिया। इसके बाद कटक में टीम का बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप हुआ और अफ्रीका 4 विकेट से यह मैच जीती। 

IND vs SA T20: इस सीरीज से टीम इंडिया को मिले 5 बड़े फायदे, स्टार खिलाड़ियों ने की जोरदार वापसी

फिर विशाखापट्टनम से शुरु हुई भारत की सीरीज जहां ऋषभ पंत की इस टीम ने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी से 48 रनों से मैच जीता। फिर राजकोट में दिनेश कार्तिक और आवेश खान के शानदार प्रदर्शन से टीम ने मेहमानों पर सबसे बड़ी टी20 जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर किया। इसके बाद बेंगलुरु में खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement