भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी कि बुधवार को खेला जाएगा। टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में आज प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसी बीच आयरलैंड दौरे पर टीम के मुख्य कोच बनकर गए सितांशु कोटक ने प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
तीसरा टी20 भी खेलेंगे ये दो खिलाड़ी
कोटक ने कहा कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट से ठीक होकर शानदार वापसी की है लेकिन दोनों गेंदबाजों को विश्व कप से पहले और अधिक मैच खेलने की जरूरत है। आयरलैंड दौरे पर अब तक खेले गए दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बुमराह और कृष्णा ने लागातार दो-दो विकेट लेकर सफल वापसी की है। कोच के बयान से एक बात तो साफ है कि दोनों खिलाड़ी अपनी तैयारियों को पुख्ता रखने के लिए आज का मैच भी खेलते हुए नजर आएंगे।
कोटक ने कहा कि उन पर वास्तव में कोई दबाव नहीं था। वे अपने आरटीपी (खेल में वापसी) और स्ट्रैंथ के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में थे। दोनों गेंदबाज काफी समझदार हैं। उन्हें यहां गेंदबाजी करते देखकर कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें और अभ्यास की जरूरत थी। वे इस चुनौती के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले बस कुछ मैचों की जरूरत है। उन्हें इस सीरीज में तीन मैच और एशिया कप में भी कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा।
तिलक वर्मा पर कही ये बात
वेस्टइंडीज दौरे पर प्रभावित करने वाले तिलक वर्मा के इस दौरे पर अब तक विफल रहने के बारे में पूछे जाने पर कोटक ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने मुझसे बात की है और वह नेट सेशन में अधिक समय देना चाहता है। वर्मा ने इस दौरे पर दो पारियों में क्रमश: शून्य और एक रन बनाए हैं। कोटक ने कहा कि वह सिर्फ अभ्यास करना चाहता था।