भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पांचवें टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके कारण भारतीय टीम वह सीरीज 1-3 से हार गई। अब भारतीय मेंस क्रिकेट टीम अगली सीरीज 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। जिसमें दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। बात करें भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बारे में तो, वह 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को स्क्वाड में मौका नहीं मिला है।
कप्तान को दिया गया रेस्ट
भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल उन्हें रेस्ट देने का फैसला करते हुए स्क्वाड से बाहर किया गया है। इसके अलावा टीम में एक और सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि रेणुका सिंह हैं। रेणुका सिंह ने पिछली सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया गया है। हरमनप्रीत कौर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहल मैच के दौरान चोटिल हो गई थी। हालांकि वह तीसरे मैच से पहले फिट हो गई थी।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज के लिए स्मृति मंधाना को दिया गया है। मंधाना टीम इंडिया की उपकप्तान हैं, यही कारण है कि उन्हें हरमनप्रीत की जिम्मेदारियां दी गई हैं। टीम इंडिया की उपकप्तान इस सीरीज में दीप्ति शर्मा होंगी। वहीं दो नए प्लेयर्स को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। जो इस सीरीज के दौरान डेब्यू कर सकते हैं। राघवी बिष्ट और सायाली सतघरे को पहली बार भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज, अब सामने आया ये अपडेट
जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया सबसे बड़ा अपडेट, इतने महीने के लिए हो सकते हैं बाहर