Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानें कब खेली जाएगी अगली BGT

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, जानें कब खेली जाएगी अगली BGT

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सिडनी टेस्ट के साथ खत्म हो गई। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से मात दी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 06, 2025 11:39 IST, Updated : Jan 06, 2025 11:39 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY भारत और ऑस्ट्रेलिया

BGT 2027: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में सफर समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया को WTC फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई। पिछले 4 बार से BGT ट्रॉफी टीम इंडिया के पास थी लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने लंबे इतंजार के बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में इसी साल जून में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है जबकि ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में खेले गए WTC फाइनल में भारत को हराकर पहली बार WTC का खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त भी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ही थे। इस तरह WTC के इतिहास में पहली बार होगा जब फाइनल में टीम इंडिया नहीं खेलेगी।

BGT के लिए करना होगा इंतजार

टीम इंडिया के लिए अब ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बड़ी हार का बदला चुकता करने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को वापस पाने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। जी हां। भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वापस पाने का मौका जल्द नहीं मिलने वाला है। इसके लिए बहुत लंबा इंतजार करना होगा। साल 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि टीम इंडिया लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 T20I मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। अगले साल भी दोनों टीमों के बीच कोई टेस्ट सीरीज प्रस्तावित नहीं है।

टीम इंडिया के पास बदला लेने का शानदार मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीधे 2 साल बाद साल 2027 में खेली जाएगी। ये सीरीज WTC 2025-27 की साइकिल में भारत की आखिरी सीरीज होगी जो जनवरी-फरवरी 2025 में खेली जाएगी। इस सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस बार टीम इंडिया अपने घर में ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से हाल ही में मिली करारी शिकस्त का बदला चुकता करने का शानदार मौका होगा। ये सीरीज WTC की अगली साइकल में दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement