Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज, स्मृति मंधाना ने किया कमाल

भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज, स्मृति मंधाना ने किया कमाल

भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 11, 2025 06:05 pm IST, Updated : May 11, 2025 06:05 pm IST
smriti mandhana- India TV Hindi
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

भारतीय टीम ने तीन देशों के बीच खेली गई त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह से पीटा और जीत का परचम लहरा दिया। सीरीज की तीसरी टीम साउथ अफ्रीका थी, जो पहले ही बाहर हो गई थी। इस जीत में स्मृति मंधाना का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। बाकी टीम का भी पूरा सहयोग रहा। 

भारत ने पहले बल्लेबाजी कर बनाया विशाल स्कोर

भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार शतक ठोकने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने केवल 101 बॉल पर 116 रन बना दिए। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 15 छक्के लगाए। बाकी कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा सका, लेकिन छोटी छोटी कई पारियां आईं। स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हरलीन देवल रहीं, उन्होंने 47 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर बड़ी पारी तो नहीं खेल पाईं, लेकिन उन्होंने 30 बॉल पर तेज 41 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 बॉल पर ही 44 रन बना दिए। 

बुरी तरह फ्लॉप रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम

सभी के सहयोग से भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बना दिए थे। इसे हासिल कर पाना श्रीलंका के लिए आसान नहीं था। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में ही आउट हो गई और कुल 245 रन ही बना सकी। यानी भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 97 रन से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने जरूर कुछ संघर्ष किया और 66 बॉल पर 55 रन बनाने में कामयाब रहीं, लेकिन बाकी किसी भी बल्लेबाज का साथ उन्हें नहीं मिला। टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 38 रन देकर जहां चार विकेट अपने नाम किए, वहीं अमनजोत कौर ने तीन विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। भारतीय टीम इस सीरीज में केवल एक ही मैच हारी, बाकी सभी मैच जीतते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की और उसके ​बाद सीरीज भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement