Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम में चुने जाने पर खुश ना हों ये दो खिलाड़ी, कोच ने कहा प्लेइंग 11 में अभी नहीं मिलेगी जगह

टीम में चुने जाने पर खुश ना हों ये दो खिलाड़ी, कोच ने कहा प्लेइंग 11 में अभी नहीं मिलेगी जगह

न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jan 14, 2023 21:25 IST, Updated : Jan 14, 2023 21:25 IST
Rahul Dravid Rohit Sharma
Image Source : GETTY Rahul Dravid Rohit Sharma

Team India: सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। टीम के ऐलान के बाद से ही कई खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने टीम में चुने गए कुछ खिलाड़ियों के बारे में खुलकर बात की है। वहीं कोच ने ये भी साफ किया है कि कई खिलाड़ियों को खेलने के लिए अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 

इन खिलाड़ियों को करना होगा इंतजार

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को कहा कि फॉर्म में चल रहे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव इस बात को समझते हैं कि उन्हें वनडे फॉर्मेट में अपनी बारी का इंतजार करना होगा। हाल के सालों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में शामिल नहीं किया गया जिससे खेल प्रेमी और कुछ पूर्व खिलाड़ी काफी हैरान थे।

दूसरे खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन

राठौड़ ने कहा, ‘‘उन्हें बाहर बैठने के लिए बाध्य नहीं किया गया है, मेरा मतलब है कि अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बतौर खिलाड़ी वे भी इस बात को समझते हैं और उन्हें भी अपने मौके का इंतजार करना होगा और वे भी इसकी तैयारी कर रहे हैं, वे कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे अच्छा करते हैं और अपनी जगह पर डटे रहते हैं। ’’

ईशान को करना होगा इंतजार

सूर्यकुमार जहां टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और खेल के छोटे फॉर्म में अपनी शानदार लय का लुत्फ उठा रहे हैं तो वहीं ईशान ने श्रीलंका सीरीज से पहले बांग्लादेश में अपना वनडे दोहरा शतक जमाया। यह पूछने पर कि ईशान को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता है तो राठौड़ ने कहा, ‘‘इस समय, उसे बतौर ओपनिंग बल्लेबाज चुना जा रहा है लेकिन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम काफी लचीले हैं और अगर किसी को जैसे ईशान को मध्यक्रम में आजमाने की जरूरत होती है तो हमें ऐसा करना पड़ेगा। हालांकि इस समय उसे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखा जा रहा है। ’’ 

सूर्यकुमार पर भी बोले कोच

जब सूर्यकुमार पर चर्चा होने लगी तो राठौड़ ने कहा, ‘‘उसमें काफी शानदार काबिलियत है, वह अच्छी फॉर्म में रहा है, उसे रिजर्व में रखना शानदार रहा है और उम्मीद है कि जब समय आएगा तो वह यह जिम्मेदारी लेगा और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम में इतने बेहतरीन खिलाड़ी का होना शानदार है। ’’ इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के संबंध में बल्लेबाजी कोच ने कहा, कि खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को तय करने के लिए ‘’20 मैच काफी हैं, ‘‘मुझे लगता है कि हम जिस कोर ग्रुप को चाहते हैं, उसकी छंटनी करने के लिए 20 मैच काफी हैं। बतौर टीम प्रबंधन हम समझते हैं कि हमें किस खिलाड़ी को चुनना है। अगर इस बारे में स्पष्टता है तो मुझे लगता है कि इन निश्चित चीजों पर काम करने के लिये 20 मैच काफी हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement