Tuesday, December 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फालोऑन टलते ही आकाश दीप ने दिखाए अपने तेवर, पैट कमिंस बोले बस आज यहीं तक

फालोऑन टलते ही आकाश दीप ने दिखाए अपने तेवर, पैट कमिंस बोले बस आज यहीं तक

जैसे ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे दिन फालोऑन टाला, उसके एक ही गेंद बाद आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर जबरदस्त सिक्स लगा दिया। इसके बाद केवल एक ही बॉल हुई और दिन का खेल खत्म कर दिया गया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 17, 2024 15:16 IST, Updated : Dec 17, 2024 15:16 IST
akash deep
Image Source : GETTY फालोऑन टलते ही आकाश दीप ने दिखाए अपने तेवर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का रिजल्ट चाहे अब कुछ भी हो, लेकिन आज मैच के आखिरी सेशन में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने जो कुछ किया, वो आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा। वैसे तो बुमराह और आकाश दीप की पहचान एक गेंदबाज के तौर पर है, लेकिन आज बल्लेबाजी का मौका मिला तो यहां भी इन दोनों ने एक तरह से मैच ​बचा लिया है। हालांकि अभी मैच का एक दिन बाकी है, कुछ भी हो सकता है, लेकिन अभी की संभावना तो यही है कि मुकाबला बराबरी यानी ड्रॉ पर खत्म हो सकता है। इस बीच जब भारत का फालोऑन बचा तो उसके बाद आकाश दीप ने वो तेवर दिखाए, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान तैरा दी। हालां​कि इसके बाद ही तुरंत आज यानी चौ​थे दिन का खेल खत्म कर दिया गया। 

नौवां विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया फंसी थी 

भारतीय क्रिकेट टीम एक वक्त पर ऑस्ट्रेलिया के सामने बुरी तरह से फंसी हुई थी। भारत का नौवां विकेट 213 के स्कोर पर गिर गया था। उस वक्त भारत को फालोआन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी। ये काम काफी ज्यादा मुश्किल था, क्योंकि क्रीज पर अब दोनों गेंदबाज थे। एक छोर पर आकाश दीप और दूसरे पर जसप्रीत बुमराह। यहां एक एक रन बनाना काफी भारी पड़ रहा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी तैयारी में ​थी कि भारत को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाए, ताकि मैच को अपनी पकड़ में लिया जाए। लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप कुछ और ही सोच कर आए थे। दोनों ने मिलकर एक एक दो दो रन जोड़े और ज​ब मौका लगा तो चौके भी लगाए। एक एक रन को भारतीय फैंस चियर कर रहे थे। इसके बाद आखिरकार वो पल भी आ ही गया, जब भारत ने फालोऑन बचा लिया। 

आकाश दीप ने चौका लगाकर बचाया फालोऑन

भारत ने जैसे ही फालोऑन बचाया, पूरे भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। ऐसा लग रहा था, जैसे भारत ने इस मैच को जीत लिया हो। आकाश दीप ने पैट कमिंस के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर ये पक्का कर दिया था कि अब भारतीय टीम को ​फिर से बल्लेबाजी के लिए नहीं आना होगा। इसके बाद इसी ओवर की चौथी बॉल पर पैट कमिंस को दनदनाता हुआ सिक्स लगाया। ये ऐसा सिक्स था, जिससे फैंस का उत्साह और भी चरम पर पहुंच गया। इस सिक्स के बाद एक और बॉल फेंकी गई, लेकिन इससे पहले कि पैट कमिंस का ओवर खत्म हो पाता, खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया गया। पैट कमिंस भी शायद लग यही रहा होगा कि अब गेंदबाजी का कोई फायदा नहीं, क्योंकि अब फालोऑन तो बच ही गया है। इसलिए उन्होंने भी कोई प्रयास नहीं किया। कुछ ही देर बाद अंपायर ने स्टंप्स का ऐलान भी कर दिया और चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। 

आखिरी दिन भी बारिश की संभावना 

अब अगर आखिरी दिन की संभावना की बात की जाए तो अभी भारत के नौ ही विकेट गिरे हैं। ये बात सच है कि ये कहना मुश्किल है कि भारतीय टीम का आखिरी विकेट ​क​ब गिर जाए, लेकिन जितनी भी देर आकाश और बुूमराह बल्लेबाजी करेंगे, भारत की हार को टालने का काम करेंगे। वैसे तो आखिरी दिन बारिश की संभावना है, लेकिन अगर बारिश नहीं भी होती है तो भी अब ऐसा कम लग रहा है कि भारतीय टीम मैच को हार जाएगी। हां, इतना जरूर है कि मैच अब ड्रॉ की ओर जा रहा है। लेकिन देखना होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांचवें दिन किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच टीम को बड़ा झटका, अचानक बाहर को गया ये धाकड़ खिलाड़ी

केएल राहुल ने कर ली एमएस धोनी की बराबरी, गाबा टेस्ट बचाने के लिए लगा दी जान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement