Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारत के बल्लेबाजों ने बनाया खास रिकॉर्ड

IND vs AUS: 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारत के बल्लेबाजों ने बनाया खास रिकॉर्ड

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बार एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था।

Written By: Mohid Khan
Published : Nov 19, 2023 19:50 IST, Updated : Nov 19, 2023 19:50 IST
team india
Image Source : GETTY टीम इंडिया टॉप-4 बल्लेबाज

Team India World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहा। इस टूर्नामेंट में कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में जमकर रन बनाए। टूर्नामेंट के टॉप 10 बल्लेबाजों में से 4 भारत हैं। जिसमें से विराट कोहली सबसे आए हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो 48 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पहले कभी देखने को नहीं मिला था। ट

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा

वर्ल्ड कप में इस बार टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाए और बल्लेबाज ने 450 रन का आंकड़ा पार किया। ये वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले मौका है जब टूर्नामेंट के एक एडिशन में एक ही टीम के 4 खिलाड़ियों ने 450 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ियों ने 450 से ज्यादा रन बनाए थे। 

रोहित-विराट का धमाकेदार प्रदर्शन 

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 11 बार बल्लेबाजी करते हुए 95.63 की औसत से 765 रन बनाए हैं। ये वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए। 

इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम

रोहित-विराट के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इस टूर्नामेंट में 450 से ज्यादा रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 11 पारियों में 66.25 की औसत से 530 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने 10 पारियों में 75.33 की औसत से 452 रन बनाए। इन खिलाड़ियों के अलावा शुभमन गिल ने भी 9 पारियां खेलते हुए 350 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें

जिसका डर था वही हुआ! वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार टीम इंडिया के साथ घटी ये घटना

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान, पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement