Highlights
- हर्षल पटेल बने टीम के लिए मुसीबत
- जमकर लुटा रहे हैं रन
- ये तीन गेंदबाज ले सकते हैं जगह
Team India: स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गए हैं। एक समय खुद को एक अच्छे डेथ ओवर गेंदबाज के रूप में स्थापित करने वाले हर्षल मौजूदा समय में भर-भर के रन लुटा रहे हैं। उनको टीम में ज्यादा मौके देना कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में ही लग गया। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को उनका रिप्लेसमेंट बहुत जल्द खोजने की जरूरत है।
हर्षल को जमकर पड़ रहे रन
हर्षल पटेल अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन जिस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रन कूटे उससे सभी के मन में एक सवाल तो जरूर खड़ा हो गया है कि इस गेंदबाज का विकल्प कौन है? बता दें कि हर्षल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 में 4 ओवर में 49 रन लुटाने वाले हर्षल ने यहां 2 ओवर में ही 32 रन दे डाले। इतना ही नहीं हर्षल के आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड ने कुल 3 छक्के लगा दिए।
ये 3 गेंदबाज ले सकते हैं हर्षल की जगह:
अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि टीम के पास कौन से तीन गेंदबाज ऐसे हैं जो टीम में हर्षल की जगह ले सकते हैं।
1. दीपक चाहर
हर्षल की जगह टीम इंडिया में दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है। दीपक हाल ही में अपनी चोट से ठीक होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटे हैं। भले ही दीपक डेथ ओवर्स के ज्यादा अच्छे गेंदबाज नहीं माने जाते हैं हों, लेकिन वो नई गेंद से पावरप्ले में कमाल कर सकते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में दिखाया भी है कि वो पहले 6 ओवरों में क्या कर सकते हैं। दीपक को स्विंग गेंदबाजी की महारत हासिल है. टी20 क्रिकेट में दीपक के नाम कुल 26 विकेट हैं और उनका इकॉनमी 8.2 का रहता है।
2. शार्दुल ठाकुर
हर्षल की जगह लेने के एक बड़े दावेदार शार्दुल ठाकुर भी हैं। शार्दुल लंबे समय से इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े विकेट टेकर रहे हैं। 2018 में अपना पहला टी20 मैच खेलने वाले शार्दुल ने अबतक 25 टी20 मैचों में भारत के लिए 33 विकेट हासिल किए हैं। पिछले कई सालों से ऐसा देखने को मिला है कि जब भी डेथ ओवर्स में विरोधी बल्लेबाज टीम इंडिया पर हावी रहते हैं तो शार्दुल भारत को कामयाबी जरूर दिलाते हैं। ऐसे में हर्षल की तुलना में तो शार्दुल भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
3. टी नटराजन
टी नटराजन एक और ऐसे गेंदबाज हैं जोकि इस फॉर्मेट में हर्षल से बेहतर हो सकते हैं। नटराजन के पास डेथ ओवरों में घातक यॉर्कर फेंकने की कला है। एक समय ये माना जाता था कि जसप्रीत बुमराह के बाद टीम इंडिया को नटराजन के रूप में एक नया यॉर्कर किंग मिल चुका है। आखिरी ओवरों में वो रन बचाने के मामले में भी हर्षल से बेहतर हो सकते हैं। नटराजन ने भारत के लिए 4 टी20 मैचों में कुल 7 विकेट हासिल किए हैं। इस गेंदबाज को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलना के अनुभव भी हर्षल से ज्यादा है। हालांकि ये गेंदबाज भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है।