इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में बोलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर को चेन्नई टीम ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। चाहर ने ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था। पिछले सीजन में भी चाहर चेन्नई के लिए खेले थे।
IPL 2022 Mega Auction : ईशान किशन ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी बने
चाहर सीएसके के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं। शुरुआती ओवरों में विकेट हासिल करने की क्षमता के साथ-साथ चाहर एक बेहतरीन उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। हालांकि पिछले सीजन के बाद टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया। 2021 सीजन में 15 मैच खेलकर 14 विकेट हासिल किया था। वहीं चाहर के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 63 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.18 की औसत से 59 विकेट हासिल किया है। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.80 का रहा।