Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. TATA IPL Auction 2022: दीपक चाहर की चेन्नई में हुई वापसी, टीम ने खर्च किए कुल 14 करोड़ रुपये

TATA IPL Auction 2022: दीपक चाहर की चेन्नई में हुई वापसी, टीम ने खर्च किए कुल 14 करोड़ रुपये

2022 के मेगा ऑक्शन में बोलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर को चेन्नई टीम ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। चाहर ने ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 12, 2022 18:13 IST
TATA IPL Auction 2022: Deepak Chahar returns to Chennai- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM TATA IPL Auction 2022: Deepak Chahar returns to Chennai

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में बोलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर को चेन्नई टीम ने 14 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। चाहर ने ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था। पिछले सीजन में भी चाहर चेन्नई के लिए खेले थे।

IPL 2022 Mega Auction : ईशान किशन ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

 चाहर सीएसके के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं। शुरुआती ओवरों में विकेट हासिल करने की क्षमता के साथ-साथ चाहर एक बेहतरीन उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। हालांकि पिछले सीजन के बाद टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया। 2021 सीजन में 15 मैच खेलकर 14 विकेट हासिल किया था।  वहीं चाहर  के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 63 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.18 की औसत से 59 विकेट हासिल किया है। इस दौरान उनका इकॉनमी 7.80 का रहा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement