Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. TATA IPL Auction 2022: धाकड़ ऑलराउंडर डवेन ब्रावो की हुई घर वापसी, CSK ने 4.40 करोड़ में खरीदा

TATA IPL Auction 2022: धाकड़ ऑलराउंडर डवेन ब्रावो की हुई घर वापसी, CSK ने 4.40 करोड़ में खरीदा

ऑलराउंडर डवेन ब्रावो को एक बार फिर से चेन्नई की टीम ने 4.40 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रावो ने ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 12, 2022 14:07 IST
dwayne bravo
Image Source : IPLT20.COM dwayne bravo

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर डवेन ब्रावो को एक बार फिर से चेन्नई की टीम ने 4.40 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रावो पर  ब्रावो ने ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था। पिछले सीजन में ब्रावो CSK के लिए खेले थे।

ब्रावो सीएसके के सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हैं। हालांकि पिछले सीजन के बाद टीम ने उन्हें रीलीज कर दिया। 2021 सीजन में 11 मैच खेलकर महज 47 रन बनाए थे हालांकि उन्होंने सीजन में 14 विकेट हासिल किया था। जहां उनका औसत 18.71 और इकॉनमी 7.81 का रहा था। वहीं ब्रावो के आईपीएल करिअर की बात करें तो उन्होंने इस लीग में कुल 151 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22.94 की औसत से 1537 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 167 विकेट हासिल किया है। इस दौरान उनका इकॉनमी 8.35 का रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement