Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Champions Trophy 2025 से पहले दिग्गज खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी तमीम इकबाल जिनको लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका दिया। तमीम ने अपने इस फैसले की जानकारी बांग्लादेश टीम के सेलेक्टर्स को भी दे दी है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 10, 2025 23:15 IST, Updated : Jan 10, 2025 23:15 IST
Tamim Iqbal
Image Source : GETTY तमीम इकबाल: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड ऐलान से पहले लिया रिटायरमेंट।

Tamim Iqbal Announces Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें कुछ समय पहले ये खबरें सामने आई थी कि उनके अनुभवी बल्लेबाज और लंबे से टीम से बाहर चल रहे तमीम इकबाल आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं। वहीं तमीम ने अब 10 जनवरी की शाम को इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका दिया है। तमीम ने अपने फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर दी। वहीं तमीम ने अपने इस फैसले के बारे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स को भी बता दिया है। इससे पहले साल 2023 जुलाई महीने में भी तमीम ने अचानक अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था लेकिन फिर 24 घंटे के बाद ही उन्होंने अपने इस फैसले को वापस भी ले लिया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब मेरा सफर पूरा हो चुका है

तमीम इकबाल ने फेसबुक पर अपने रिटायरमेंट को लेकर किए पोस्ट में लिखा कि मैं पिछले काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हूं और अब इससे काफी दूरी भी बन चुकी है। मेरा सफर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब पूरा हो चुका है। मैं पिछले काफी लंबे समय से अपने इस फैसले को लेकर सोच रहा था और अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा इवेंट आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम अपना ध्यान भटका सकती है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ईमानदारी से मुझे टीम में वापस आने के लिए कहा था। चयन समिति से भी इस बारे में चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे टीम में शामिल करने पर विचार किया। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी।

तमीम का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

इंटरनेशनल क्रिकेट में तमीम इकबाल के करियर को लेकर बात की जाए तो उनकी गिनती बांग्लादेश क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में की जाती है। तमीम ने जहां 70 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए जिसमें 10 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में तमीम ने 243 मुकाबलों में खेलते हुए 36.65 के औसत से कुल 8357 रन बनाने के साथ 14 शतकीय और 56 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। तमीम ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया ICC महिला चैंपियनशिप में पहुंची दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर

स्मृति मंधाना का बड़ा कारनामा, ऐसा कमाल करने वाली भारत की दूसरी बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement