टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब इस बार भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। टीम इंडिया 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद इस ट्रॉफी को जीता था। वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में थी। वहीं रोहित शर्मा अभी भी कप्तान हैं। वर्ल्ड कप जीतने तक भारतीय टीम के साथ सब कुछ अच्छा हो रहा था। टीम इंडिया पूरी तरह से अपने जीत की लय को बनाए हुए थी। भारतीय ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से पॉजिटिव नजर आ रहा था, लेकिन अचानक से सभी चीजें बदल गईं और ऐसा लग रहा है कि मानो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के बाद किसी की नजर लग गई हो। राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप जीतते ही हेड कोच का पद छोड़ दिया। उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। अब टीम इंडिया नए प्लान और बड़े माइंड सेट के साथ आगे जाना चाह रही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
वर्ल्ड कप के बाद धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा दबदबा
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को खत्म किया है। इस सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 10 सालों के बाद इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2014 के बाद से टीम इंडिया एक भी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं हारी थी, लेकिन टीम इंडिया को यह भी दिन देखना पड़ गया। इस सीरीज में कप्तान तक को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा। अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम डाउनफॉल की ओर बढ़ रही है।
सालों से जीत रहे सीरीज में अब मिल रही हार
वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भी टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 27 सालों के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कोई बाइलेट्रल वनडे सीरीज हारी थी। उस वक्त वर्ल्ड कप की जीत के नशे में फैंस इस कदर चूर थे कि किसी को यह हार उतनी बड़ी नहीं लगी। इसके अलावा टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया। टीम इंडिया 12 सालों के बाद किसी टीम से भारत में टेस्ट सीरीज हारी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार था जब टीम इंडिया घर पर किसी टीम से 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ने भारतीय फैंस की आंखों को खोल दिया। इसके बाद से यह एहसास होने लगा कि टीम इंडिया किसी गलत ट्रैक पर चल रही है। अब पहली बार WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद फैंस को पूरी तरह से यह यकीन हो गया है कि टीम में कई बड़े बदलाव की जरूरत है। हालांकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के बाद कुछ सीरीज जीती है, लेकिन वह छोटी टीमों के खिलाफ है।
छोटी टीमों को हराया
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2024 के बाद कुछ सीरीज जीती भी है, लेकिन वह सीरीज या तो छोटी टीमों के खिलाफ थी या फिर टीम इंडिया ने वह सीरीज वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में खेला। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीती। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-1 से जीती। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीती। इन तीन सीरीज में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के अंतरिम हेड कोच थे। इसके अलावा टीम इंडिया ने बांग्लादेश की कमजोर टीम को भारत में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराया था।
यह भी पढ़ें
WTC Final में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ा
IND vs AUS: कोहली ने पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे को दिया मुंह तोड़ जवाब, अकेले हजारों लोगों का किया सामना